11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: जयपुर, दौसा, जोधपुर, कोटा जैसे राजस्थान के 20 जिलों में स्थापित होंगे ऑटो रिटेल जोन, 1.25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Rajasthan News: प्रत्येक जोन के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें 20 एकड़ वाहन डीलरशिप के लिए और 5 एकड़ सहायक सेवाओं जैसे कौशल केंद्र, टायर शॉप, फाइनेंस और बीमा सेवाओं के लिए होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 03, 2024

File Photo

Good News For Rajasthan: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के राजस्थान चैप्टर ने राइजिंग राजस्थान में 2700 करोड़ रुपए का एमओयू किया है, जिसके तहत 20 जिलों में ऑटो रिटेल जोन स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। फाडा राजस्थान के चेयरपर्सन शार्विक शाह ने बताया कि यह एमओयू राज्य के विकास को गति देगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। ये रिटेल जोन जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर और अलवर जैसे प्रमुख शहर के साथ—साथ दौसा, बालोतरा, कोटपूतली, टोंक, सिरोही जैसे छोटे शहरों में भी स्थापित किए जाएंगे।

शाह ने बताया कि प्रत्येक जोन के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें 20 एकड़ वाहन डीलरशिप के लिए और 5 एकड़ सहायक सेवाओं जैसे कौशल केंद्र, टायर शॉप, फाइनेंस और बीमा सेवाओं के लिए होगी। इन जोन में प्रत्यक्ष रूप से 1.25 लाख से अधिक लोगों का रोजगार मिलेगा। इनमें इंजीनियर, तकनीशियन, बिक्री और विपणन विशेषज्ञ, वित्त और प्रशासनिक कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। रिटेल जोन में आधारभूत संरचना, सोलर पावर प्लांट और ईटीपी प्लांट होगा। यह निवेश न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि करेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा।

यह भी पढ़ें : सरपंचों के चुनावों की तैयारियों में तेजी, एक बूथ पर 1100 से अधिक नहीं होंगे मतदाता, तय हुई प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया, जानें इस बार क्या होगा खास