22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, मिलेगा लजीज जायकों का स्वाद

50 लाख की लागत से निखरेगा इंडिया गेट का स्वरूपबनेगी चौपाटी

2 min read
Google source verification
चंबल किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, मिलेगा लजीज जायकों का स्वाद

चंबल किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, मिलेगा लजीज जायकों का स्वाद

रावतभाटा. कुछ दिन के इंतजार के बाद आप राणा प्रताप सागर बांध इंडिया गेट पर चंबल किनारे रिवर फ्रंट बनने से चंबल किनारे लजीज जायकों का स्वाद ले सकेंगे। साथ ही मौज-मस्ती के लिए झूले होंगे, शाम ढलते ही सतरंगी रोशनी से जगमग फव्वारे और सेल्फी पॉइंट होगा। इसके लिए बंगाल के कारीगर जल्द काम शुरू कर देंगे। दो दिन पहले कारीगरों ने मौका देखा और प्रस्तावित योजना पर कार्य शुरू कर दिया। विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी की अनुशंसा पर 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाला रिवर फ्रंट छह माह में बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बनेगी चौपाटी, लगेगी स्टॉल

इंडिया गेट चंबल किनारे बनने जा रहे रिवर फ्रंट पर चौपाटी का निर्माण होगा। एक दर्जन खान-पान की स्टॉल लगाई जाएगी। यहां सैर करने आने वाले सैलानियों को फ़ास्ट फूड, साउथ इंडियन डिश के अलावा चटपटी जायकेदार सामग्री उपलब्ध होगी।
आकर्षक लाइटिंग से जगमगाएगा इंडिया गेट

पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश चंद देवड़ा ने बताया कि रिवर फ्रंट निर्माण होने पर इंडिया गेट पर आकर्षक लाइटिंग भी होगी। शाम होते ही सतरंगी नज़ारा देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से साइकिलिंग, वाकिंग और जॉगिंग ट्रेक के अलावा रिवर फ्रंट के किनारे बैठने का भी इंतजाम होगा। इंडिया गेट के सामने की ओर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
इस सबंध में पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी ने कहा कि शहर की अलग पहचान हो इसके लिए विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की अनुशंसा पर 50 लाख रुपए लागत से इंडिया गेट पर चौपाटी और चंबल किनारे रिवर फ्रंट निर्माण कराया जाएगा। ठेकेदार को कार्य आदेश दे दिया है। जल्द कार्य शुरू होगा।

इसलिए किया गया इंडिया गेट का चयन
- इंडिया गेट पर चंबल घाट है
- पार्क में हरियाली के अलावा पालिका की और से लगाए गए ओपन जिम है
- सुबह की सैर करने यहां सैकड़ों महिला और पुरुष पहुंचते हैं
- पार्क में बच्चे आकर अपना मनपसंद खेल खेलते है
- इंडिया गेट पर आकर बाहरी सैलानी राणा प्रताप सागर बांध का दीदार करते है
- हाल में ही पालिका द्वारा बनाए गए आपणो रावतभाटा सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बन गया है