
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Rains: राजस्थान में अगले 48 घंटे में एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो रहा है। जिसके मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें उदयपुर और कोटा संभाग के 6 जिले शामिल है।
मानसून की विदाई का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। बारिश के थमने से गर्मी तीखे तेवर फिर सामने आने लगे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बाद यानी 25 सितंबर से फिर से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन उससे पहले धूप की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा है और रात के तापमान में भी धीमी रफ्तार से बढ़ोतरी कायम है।
मौसम विभाग ने 26 सितंबर के लिए कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी करते हुए अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
23 सितंबर - कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
24 सितंबर - कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
25 सितंबर - कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
26 सितंबर - कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
27 सितंबर - कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
28 सितंबर - कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना
Updated on:
25 Oct 2024 09:02 am
Published on:
23 Sept 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
