20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत ने तोड़ा भाई बहन का रिश्ता, भाई को लंबी उम्र के लिए टीका लगाने आ रही बहन की दुर्घटना में मौत

road accident on highway : कोटा जिले में दो सड़क दुर्घटना में पांच जनों की मौत हो गई। कार ने एक मोटरसाइकिल सवार पुत्र, मां व बेटी को टक्कर मार दी। इससे तीनों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 15, 2023

road accident

road accident

road accident on highway : कोटा जिले में बुधवार को दो सड़क दुर्घटना में पांच जनों की मौत हो गई। जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में उंड़वा के निकट बुधवार सुबह दस बजे तेज गति से उंड़वा की तरफ जा रही कार ने सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार पुत्र, मां व बेटी को टक्कर मार दी। इससे तीनों की मौत हो गई।

भाई दूज का त्योहार मनाने जाना था

कमलेश बाई अपने पुत्र हितेश, बेटी पूजा के साथ बाइक से पचपहाड़ से सुबह निकले थे। ये रावतभाटा के समीप धावद में भाई दूज का त्योहार मनाने जाना था। जहां कमलेश बाई का भाई रहता है। रास्ते में सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीनों की मौत हो गई। वहीं कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से दूर पलट गई। हादसे में कार में सवार दो जनों के मामूली चोट आई है। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हुआ हादसा

वहीं एक अन्य हादसा सुकेत क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मंगलवार रात को हुआ। जहां बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे एक बाइक सवार और राहगीर बुजुर्ग की मौत हो गई। विनोद पुत्र बिहारीलाल निवासी हनुमान खेड़ा भानपुरा और अनिल पुत्र बंसीलाल निवासी कटरा भानपुरा बाइक से कोटा की ओर जा रहे थे।

अरनिया कला गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर 70 वर्षीय बुजुर्ग रतनलाल पुत्र बजरंगलाल निवासी अरनिया कलां घर पैदल जा रहा था। बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। तीनों को झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां बाइक सवार विनोद ओर बुजुर्ग रतनलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही बाइक पर सवार एक अन्य युवक अनिल का उपचार कर छुट्टी दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया।