
Robbers try to snatch the purse in Kota
कोटा में बोरखेड़ा स्थित 80 फीट रोड पर घर लौट रहे बाइक सवार दम्पती पर पर्स छीनने की कोशिश में लुटेरों ने हमला कर दिया। पर्स छीनने के लिए लुटेरों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला पर झपट्टा मारा, लेकिन महिला के पर्स पकड़ लेने से वह नाकाम हो गए। खिसियाकर लुटेरों महिला को धक्का देकर भाग निकले। अचानक झक्का लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला अपने पति और 6 साल की बेटी के साथ सड़क पर गिर गई। जिससे उसके और बेटी के गंभीर चोट आई हैं।
आरके नगर निवासी बृजेश सिंह परिहार ने बताया कि वह अपने परिचित के यहां रंगबाड़ी से पत्नी लक्ष्मी व बेटी रिशिका के साथ आ रहे थे। जैसे ही वह 80 फीट रोड पर पहुंचे तो मोटर यूनियन ऑफिस के पास पीछे से नीले कलर की पल्सर गाड़ी आई, जिस पर दो युवक बैठे थे। उनमें से पीछे बैठे युवक ने पत्नी के पर्स पर झपट्टा मारा, लेकिन वह पर्स छीनने में कामयाब नहीं हुआ। पर्स कंधे पर टंगा था, इस कारण पत्नी व बच्ची बाइक से गिर गए। पत्नी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई और 12 टांके लगे। साथ ही पैर व सिर पर भी चोटें आई, जबकि बेटी रिशिका के सिर व पैर में चोट लगी है।
डायल 100 पर फोन किया फिर भी नहीं आई पुलिस
लक्ष्मी ने बताया कि सड़क पर गिरने और गंभीर चोट लगने के बाद तीनों लोग खासे दहशत में आ गए। उन्हें डर था कि लुटेरे कहीं दोबारा हमला ना कर दें। हड़बड़ाहट में वह लोग जैसे-तैसे संभले फिर उसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए डायल 100 पर कॉल किया, लेकिन काफी देर तक कोई पुलिस वाला नहीं आया। चोट लगने के कारण लक्ष्मी और उनकी बेटी के काफी खून बह रहा था, जिसके चलते वह पुलिस का इंतजार करना छोड़ इलाज कराने के लिए सीधे एमबीएस हॉस्पिटल पहुंच गए।
रात भर नहीं सोई बेटी
घटना के बाद लक्ष्मी की बेटी दहशत में आ गई है। लक्ष्मी कहती हैं कि मेरा दिल तो अभी तक घबरा रहा है। ठंडी का समय अलग था, मेरी बेटी रातभर से डर के मारे रो रही है। उसके चेहरे, पैर और पेट पर रगड़ के निशान हो गए। हमने उसके टांके नहीं लगवाए वरना निशान जिंदगी भर नहीं हटेंगे। मेरे होठ पर तो 7 टांके आए हैं। मैं बोल भी नहीं पा रही।
Published on:
20 Nov 2017 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
