14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की नं. वन पुलिस के एसपी क्राइम रोकने सड़क पर उतरे तो बदमाशों ने कर दी लाखों की लूट

शहर एसपी अंशुमान भौमिया की रात्रि 'गश्त के अगले ही दिन बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। 27 किलो सोना लूट की वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 20, 2018

robbery-in-kota

कोटा . सिटी एसपी अंशुमान भौमिया की शनिवार को हुई रात्रि 'गश्त और आमजन में विश्वास बनाने की कवायद को अगले ही ठेंगा दिखाने वाले लूट और चोरी के आरोपितों तक सोमवार को दूसरे दिन भी पुलिस नहीं पहुंच पाई है। मुंशी से लूट की वारदात के सिलसिले में पुलिस कई जगह दबिश का दावा कर रही, वहीं शादी के घर से गहने चोरी प्रकरण रिपोर्ट दर्ज न होने का तर्क आड़ में लिया जा रहा।

Read More: ब्लास्ट के बाद कोटा थर्मल में लगी भीषण आग, 30 लाख का नुकसान

गुमानपुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुई 2.30 लाख की लूट के मामले में सोमवार को भी पुलिस के हाथ खाली रहे। गुमानपुरा थानाधिकारी आनंद यादव ने बताया कि पुलिस ने कई इलाकों में दबिश दी है, लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ में नहीं आए। इधर, अनंतपुरा थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि गहने चोरी होने की रिपोर्ट अभी तक किसी ने भी नहीं दी है। हालांकि पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Read More: कोटा की आदर्श होली बताएगी बदमाशों ने कैसे लूटा 27 किलो सोना, लूटेरों का दुस्साहस और पुलिस की नाकामी करेगी उजागर

गौरतलब है कि शनिवार को ही पुलिस अधीक्षक भौमिया देर रात को सड़क पर निकले और गश्त की स्थिति देखी। कई निर्देश भी दिए। इसके अगली ही रात को शहर में दो बड़ी वारदात हो गई। लुटेरे रविवार रात 9 बजे नए बस स्टैंड के पास शराब ठेकेदार के मुंशी भंवरलाल से 2.30 लाख रूपए छीन ले गए। वहीं, विनोबाभावे नगर स्थित एक धर्मशाला में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन की मामी पुष्पा विजय के पर्स में कट लगाकर दो लाख के गहने पार कर लिए गए। दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ कुछ नहीं।

Read More: Patrika Sting: राजस्थान की नं. 1 पुलिस की निगरानी को लगा बट्टा, कोटा की इस टापरी में दिन-रात चलता है लाखों का सट्टा

सोना लूट में दिशाहीन पुलिस
ताजा वारदातें ही नहीं, पूरे शहर को हिलाने वाली नयापुरा थाने से महज चंद कदम दूर स्थित मणप्पुरम बैंक से दिन-दहाड़े 27 किलो सोना लूटने की हुई वारदात के आरापितों तक भी पुलिस नहीं पहुंच पाई है। गुजरे 22 जनवरी को हुई इस सनसनीखेज वारदात के आरोपित तो पुलिस प्वाइंट से तक आराम से गुजरे। इस मामले में तो पुलिस के हाल दिशाहीन जैसे हैं। करीब एक माह होने को आया है लेकिन पुलिस हर सवाल के जवाब में 'तकनीकी अनुसंधानÓ का तर्क देने से आगे नहीं बढ़ पाई।