
Kota Murder news
कोटा ग्रामीण पुलिस ने नेशनल हाई-वे 27 पर गत 11 जुलाई को ताथेड़ इलाके में एक ढाबे पर हुई हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मृतक की ही गैंग के गुर्गे हैं।
कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों का ताथेड़ में ढाबे पर दूसरी गैंग से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने फायरिंग की, गोली दूसरी गैंग के आरोपी की जगह इन्हीं की गैंग के रोहित मीणा को लगी। इससे उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने इसका आरोप दूसरी गैंग पर लगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने हर एंगल से जांच-पड़ताल कर खुलासा किया।
इन्हें किया गिरफ्तार
एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कैथून थाने का हिस्ट्रीशीटर अरनिया निवासी नरेंद्र मीणा, मस्तराम मीणा, विजेंद्र मीणा, अक्षय मीणा व भौंरा निवासी रंजीत उर्फ राणा मीणा शामिल है। सभी आरोपी नरेन्द्र की गैंग के गुर्गे हैं।
नरेन्द्र ने चलाई थी गोली
कोटा ग्रामीण के डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीमों ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोगों से जानकारी जुटाई। इसके बाद सामने आया कि रोहित मीणा को जो गोली लगी, वह नरेंद्र ने चलाई थी। इसके बाद इन आरोपियों पर निगरानी रखी गई। संदेह होने पर उन्हें डिटेन कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
अस्पताल में लाकर कराया भर्ती, दूसरे पक्ष पर दर्ज करवाया मुकदमा
एसपी शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को कोटा-बारां हाई-वे पर एक ढाबे पर लेन-देन के विवाद में दो गुटों में झगड़ा हो गया था। इस मामले में सिर में गोली लगने से रोहित मीणा की मौत हो गई थी। यह गोली हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र मीणा ने दूसरे पक्ष के हिस्ट्रीशीटर सरणजीत पर चलाई थी, लेकिन निशाना चूकने से गोली रोहित को लग गई। गोली आंख से अंदर प्रवेश कर गई। घटना के बाद नरेंद्र और अन्य आरोपी उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने दूसरे पक्ष के सरणजीत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
Published on:
20 Jul 2024 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
