22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटाः रोहित गुप्ता नए जिला कलक्टर और अंशुमान भूमिया होंगे नए एसपी

शुक्रवार को सरकार की ओर से 77 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें डॉ. रवि कुमार सुरपुर का भी नाम शामिल था। इसके साथ ही बूंदी के जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल का तबादला कर सीकर का जिला कलक्टर बनाया गया है। उनकी जगह फिलहाल एपीओ चल रही शिवांगी स्वर्णकार को बूंदी का जिला कलक्टर बनाया है।

2 min read
Google source verification
Rohit Gupta to be new district collector of Kota

Rohit Gupta to be new district collector of Kota

कोचिंग छात्रों और अभिभावकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे कोटा के जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर का शुक्रवार को तबादला हो गया। उन्हें जोधपुर का जिला कलक्टर बनाया गया है। डॉ. सुरपुर की जगह उदयपुर के जिला कलक्टर रहे रोहित गुप्ता को कोटा का कलक्टर बनाया गया है।

इसके साथ ही कोटा के एसपी सिटी सवाई सिंह गोदारा का तबादला भी बीकानेर एसपी के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह अंशुमान भूमिया को कोटा का नया एसपी सिटी बनाया गया है।

कोचिंग सिटी कोटा की छवि को देश और दुनिया में नया आयाम देने के लिए डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने तमाम गंभीर प्रयास किए थे। सबसे ज्यादा चर्चा में वह तब आए जब उन्होंने कोचिंग छात्रों के अभिभावकों को खुला पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने अभिभावकों से अपील की थी कि वह बच्चों पर अपनी इच्छाएं ना थोपें और उन्हें उनकी मर्जी के मुताबिक भविष्य चुनने की इजाजत दें। इसके बाद उन्होंने हताशा से घिरे कोचिंग छात्रों को प्रेरित करने के लिए भी खुला पत्र लिखा था। डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कोचिंग संस्थानों की छवि सुधारने के लिए कई साकारात्मक कार्य जैसे तनाव खत्म करने के लिए सप्ताह में एक बार कल्चरल और स्पोर्टस ईवेंट का आयोजन करना। सेमिनार और वर्कशॉप के साथ ही तनाव प्रबंधन के लिए प्रेरणादायक पुस्तकों का लेखन भी करवाया।

शुक्रवार को सरकार की ओर से 77 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें डॉ. रवि कुमार सुरपुर का भी नाम शामिल था। इसके साथ ही बूंदी के जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल का तबादला कर सीकर का जिला कलक्टर बनाया गया है। उनकी जगह फिलहाल एपीओ चल रही शिवांगी स्वर्णकार को बूंदी का नया जिला कलक्टर बनाया गया है। कोटा नगर निगम के सीईओ रहे शिवप्रसाद एम. नकाते का तबादला भी कर बाडमेर का जिला कलक्टर बनाया गया है। फिलहाल वह जोधपुर नगर निगम के सीईओ के पद पर तैनात थे।