28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

रेल अपराधों को लेकर विशेष अभियान चलाएगी आरपीएफ

कोटा रेल मंडल में रेल अपराधों के प्रति रेलयात्रियों और लोगों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ जन जागरूकता अभियान चलाएगी। इसमें चैन पुलिंग, जहरखुरानी, रेललाइन पासिंग एवं सामान चोरी को लेकर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा की दी जानकारी मंडल सुरक्षा आयुक्त ए.नवीन कुमार के नेतृत्व में स्टेशनों पर […]

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

May 14, 2024

कोटा रेल मंडल में रेल अपराधों के प्रति रेलयात्रियों और लोगों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ जन जागरूकता अभियान चलाएगी। इसमें चैन पुलिंग, जहरखुरानी, रेललाइन पासिंग एवं सामान चोरी को लेकर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

रेलवे सुरक्षा की दी जानकारी

मंडल सुरक्षा आयुक्त ए.नवीन कुमार के नेतृत्व में स्टेशनों पर यात्रियों को रेल में आम तौर पर होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देकर सतर्क रहने और कोई अपराध होने पर तुरंत स्टेशन पर ही उसकी सूचना देने को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान यात्रियों की ओर से दिए गए खाद्य पदार्थ नहीं खाने, केवल रेलवे के अधिकृत विक्रेताओं से खाने के सामान खरीदने, अनावश्यक रूप से चैन पुलिंग न करने, रेल लाइन पास समेत रेल अपराध करने पर होने वाले जुर्माने व सजा के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

एडीआरएम ने दुर्घटना राहत संसाधनों का किया निरीक्षण
एडीआरएम आरआरके सिंह ने गंगापुर सिटी स्टेशन पर दुर्घटना राहत गाड़ी, मेडिकल राहत वैन, क्रू लॉबी, रनिंग रूम का त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया। जिसमें एआरटी, एआरएमई के उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं कार्यशीलता की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान विनोद कुमार मीना वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, गौरव श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ), बी.पी.दास-मंडल याँत्रिक अभियंता (फेट), एन.बी. शर्मा-मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (टेली), ऐश्वर्य आलोक मंडल अभियंता (उत्तर), सुनील चंदेल मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), सहा. मंडल चिकित्सा अधिकारी गंगापुरसिटी, सहा. मंडल अभियंता गंगापुरसिटी, सहा. मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) भरतपुर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। रेल संरक्षा में सुधार एक सतत् प्रक्रिया है और इसमें सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं। संसाधनों के रखरखाव, संरक्षा प्रक्रिया और प्रणालीगत दोषों में कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और दुर्घटनाओं को रोकने के तरीके और साधन प्रदान करने की दृष्टि से बुनियादी ढांचों का नियमित अंतराल पर यह त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया जाता है।