कोटा. पुलिस उप अधीक्षक (वृत्ताधिकारी वृत तृतीय ) अंकित जैन को लोकसभा सचिवालय में नई जिम्मेदारी दी गई है। अंकित जैन को लोकसभा अध्यक्ष का सहायक निजी सचिव बनाया गया है। सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आरपीएस अंकित जैन का प्रोबेशनकाल कोटा में ही पूरा हुआ। वे कोटा में पुलिस उप अधीक्षक पद पर रहे। यहां से उनका तबादला केशवरायपाटन में किया गया। वहां से वापस कोटा में तबादला हुआ। वर्तमान में कोटा में वृत्ताधिकारी तृतीय का पद संभाल रखा है। अंकित जैन की प्रतिनियुक्ति तीन साल अथवा स्पीकर की इच्छानुसार अथवा उनके कार्यकाल की समाप्ति, जो भी पहले हो तक रहेगी। अंकित जैन ने बताया कि प्रतिनियुक्ति के आदेश उन्हें मिल चुके हैं। सोमवार को वह वर्तमान पद से रिलीव होंगे और प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।