
कोटा. RTE Rajasthan Admission 2023-24: राजस्थान में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश को लेकर कई दिनों का असमंजस खत्म हुआ। एक माह बाद शिक्षा विभाग ने आरटीई प्रवेश का संशोधित टाइम फ्रेम जारी कर दिया। इस साल ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च को शुरू हुए थे। 18 अप्रेल आवेदन की अंतिम तिथि थी। 20 अप्रेल को लॉटरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। आरटीई प्रभारी ध्वज शर्मा ने बताया कि कोटा जिले में 954 निजी स्कूलों के 32 हजार स्टूडेंट को प्रवेश का इंतजार था।
दोबारा आवेदन करने वालों को मिलेगी प्राथमिकता
डीईओ माध्यमिक प्रदीप चौधरी ने बताया कि नए टाइमफ्रेम में 19 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। प्रवेश निर्देशों में मामूली बदलाव हुए हैं। सत्र 2022-23 में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से सत्र 2023-24 में फिर आवेदन करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।
ये है संशोधित टाइम फ्रेम
प्रवेश के लिए बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण करना - 19 मई
ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना। (विद्यालय चयन क्रम को बदलना) - 19 मई से 2 जून
आवेदन पत्रों की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) - 19 मई से 6 जून
दस्तावेजों में संशोधन करना - 19 मई से 12 जून
संशोधन किए जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना - 19 मई से 23 जून
आवेदन ऑटो वेरिफाई करना - 26 जून
आरटीई सीट्स पर चयन - 27 जून
आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता क्रम के आधार पर - 28 जून से सितम्बर 2023 तक
यह भी पढ़ें : ट्रेन में हुआ झगड़ा, सीट को लेकर मचा बवाल
Published on:
18 May 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
