28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के प्रोफेसर का बाथरूम में मिला शव, छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में सस्पेंड करके भीलवाड़ा कर दिया था ट्रांसफर

RTU Kota Professor Died In Bathroom: सुबह दस बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले। मकान मालिक ने देखा तो परमार बाथरूम में मृत मिले।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Apr 26, 2025

Kota News: आरटीयू कॉलेज कोटा के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार की शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। परमार कमरे के बाथरूम में मृत मिले। सूचना पर कोटा से परिजन भीलवाड़ा पहुंचे। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौप दिया।

जानकारी के अनुसार परमार (52 ) आरटीयू कॉलेज कोटा में एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रेानिक ) थे। छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में निलंबित किए जाने से उनका मुख्यालय एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज भीलवाड़ा कर दिया था। परमार यहां कॉलेज में सुबह एक बार हाजिरी देने जाते थे।

यह भी पढ़ें : बेशर्म प्रोफेसर ने पहले परीक्षा में छात्रा को फेल कर दिया, फिर पास करने के लिए बनाया शारीरिक संबंध का दबाव

परमार शारदा चौराहे के निकट उगम विहार कॉलोनी में किराए मकान में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह दस बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले। मकान मालिक ने देखा तो परमार बाथरूम में मृत मिले। मकान मालिक की सूचना पर टेक्सटाइल कॉलेज से स्टाफ व प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना पर परिजन भी कोटा से पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया मृत्यु कारण हद़यघात माना जा रहा है।

ये था मामला

कोटा के आरटीयू की स्टूडेंट्स ने प्रोफेसरों पर 3 साल पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बीटेक की छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके सहपाठी अर्पित के माध्यम से एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने उसे टेस्ट में अच्छे नंबर से पास करवाने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सस्पेंड कर उनका तबादला भीलवाड़ा कर दिया था तब से वे वहीं रह रहे थे।

यह भी पढ़ें : कोटा में निकली रैली में मुस्लिम युवक ने लगाया राष्ट्र विरोधी नारा, पुलिस थाने लेकर आई तो बोला ‘जुबान फिसल गई थी’