14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीयू ने बनाया रेकॉर्ड ! बी.टेक. फाइनल सेमेस्टर का 7 दिन में परिणाम घोषित

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा ने बी.टेक. फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 7 दिन में घोषित किया गया। विवि का दावा है कि प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे कम समय में अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी करने का यह संभवत: पहला रेकॉर्ड है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 21, 2024

rtu

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा ने बी.टेक. फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 7 दिन में घोषित किया गया। विवि का दावा है कि प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे कम समय में अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी करने का यह संभवत: पहला रेकॉर्ड है।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा ने बी.टेक. फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 7 दिन में घोषित किया गया। विवि का दावा है कि प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे कम समय में अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी करने का यह संभवत: पहला रेकॉर्ड है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. धीरेन्द्र माथुर ने बताया कि बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 मई को समाप्त हुई थी। उसके बाद सभी परीक्षा केन्द्रों से उत्तरपुस्तिकाओं का संकलन, उनका सत्यापन करना, कोडिंग कर उन्हें मूल्यांकन के लिए तैयार करना, मूल्यांकन करवाना, सत्रांक, आन्तरिक मूल्यांकन, प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट के ऑनलाइन मार्क्स लेना, रिजल्ट प्रोसेसिंग, रिजल्ट टेस्टिंग, रिजल्ट डिक्लेरेशन कमेटी से रिजल्ट की जांच करना इत्यादि प्रक्रियाएं एवं गतिविधियों को बहुत अल्प समय में सम्पादित करते हुए केवल सात कार्य दिन में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। राजस्थान के 47 कॉलेज के 6441 अभ्य​र्थियों ने फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। इसके अलावा 273 स्टूडेंट भी इस एग्जाम में बैठे थे, जिसके बैक आई थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम 95.70 प्रतिशत तथ बेक परीक्षा का परिणाम 47.51 प्रतिशत रहा।

प्रोजेक्ट जमा करने के 3 दिन में रिजल्ट

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अकादमिक कैलेण्डर के अनुसार बी.टेक. आठवें सेमेस्टर परीक्षा का प्रोजेक्ट जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई नियत थी, लेकिन 18 मई तक उनके अंक भरवाए गए। प्रोजेक्ट के अंक भरने की अंतिम तिथि के आधार पर देखा जाए तो विश्वविद्यालय ने केवल तीन कार्य दिवस में ही परीक्षा परिणाम घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों से यह कीर्तिमान स्थापित किया जा सका। कुलपति प्रो. एस. के सिंह ने इस उपलब्धि के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो. धीरेन्द्र माथुर, परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सराहना की। साथ ही बताया कि बी.टेक.अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अल्प समय में जारी होने से छात्रों को उच्च अध्ययन एवं जॉब्स प्राप्ति के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।

यह रिजल्ट भी जल्द

प्रो. माथुर ने बताया कि इस सत्र की शेष परीक्षाएं नियत समय पर सम्पादित करने, बी.टेक. प्रथम सेमेस्टर, बी. आर्क. प्रथम सेमेस्टर, नॉन-इंजीनियरिंग के चारों पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर, बी.टेक. सातवें सेमेस्टर परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन परिणाम इसी सप्ताह के अंत तक जारी करने के लिए प्रयासरत् है।