कोटा । राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
की अकेडमिक कौंसिल की बैठक में गुरूवार को कई निर्णय लिए गए। विश्वविद्यालय में कम
संख्या वाली ब्रांचों को बंद करने पर सहमति जताई गई। इसके लिए सरकार को लिखे जाने
का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.विनय पाठक ने की।
कुलसचिव प्रो. संजीव मिश्रा ने बताया, कई ब्रांच ऎसी हैं जिनमें
विद्यार्थियों की संख्या कम रहती हैं। रोजगार की संभावनाएं न होने या आउटडेटेड होने
से विद्यार्थी उनमें प्रवेश नहीं ले रहे हैं। सरकार से ऎसी ब्रांच बंद करने की
अनुमति ली जाएगी। बैठक में च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने का भी निर्णय
लिया गया। इसके अलावा ह्यूमन वैल्यूज एण्ड प्रोफेशनल एथिक्स का पाठयक्रम शुरू करने
का प्रस्ताव पास किया गया।
विभागों को स्वायत्ता
विश्वविद्यालय के विभागों
को अकादमिक स्वायत्ता देने का भी निर्णय लिया गया। यह स्वायत्ता पालयट प्रोजेक्ट के
रूप में दी गई है। शुरूआत विश्वविद्यालय से की गई है। आगे प्रदेश के बड़े कॉलेजों
को भी स्वायत्ता दी जा सकती है। इसके लिए विस्तृत गाइड लाइन तैयार की है। गाइड लाइन
पूरी करने के बाद ही कॉलेजों को स्वायत्ता दी जा सकेगी।