18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्राटे से बाइक दौड़ना अब पड़ सकता है आपको भारी

यातायात पुलिस इसी माह शुरू करेगी व्यवस्था

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 03, 2018

camera

camera

कोटा. शहर की सड़कों पर फर्राटे से बाइक दौड़ाने और तय सीमा से अधिक रफ्तार में चारपहिया वाहन चलाने वाले अब संभल जाएं। तेज गति से वाहन चलाया तो यातायात पुलिस आपको चौराहे पर रोककर चालान नहीं बनाएगी। वरन् चालान सीधे आपके घर पहुंच जाएगा और जुर्माना भरना ही पड़ेगा।

Read More:100 करोड़ के काम पर सरकार ने साधी चुप्पी

शहर में तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसों और पावर बाइक से होने वाली लूट की वारदातों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस यह नई व्यवस्था जुलाई से शुरू करने वाली है। इसकी अधिकतर तैयारी हो चुकी है। जयपुर के बाद कोटा में यह व्यवस्था शुरू होगी। शुरुआत में गति सीमा के चालान होंगे। लेकिन धीरे-धीरे सभी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ई चलान घर भेजने की व्यवस्था शीघ्र ही शुरू होगी।

Read More:बच्ची को मारना मकसद नहीं बस अपनी पहचान छिपाना था

इन चौराहों पर शुरू होगी सुविधा
प्रथम चरण में शहर के एरोड्राम, कोटड़ी व अंटाघर चौराहों पर इस तरह की सुविधा की गई है। उन कैमरों की मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से होगी। शहर में अब तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरे अभय कमांड सेंटर से जुड़ चुके हैं।
चौराहों पर कैमरे खीचेंगे वाहन के फोटो शहर में निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के चौराहों पर लगे कैमरे फोटो खीचेंगे। जिनमें वाहन का नम्बर स्पष्ट नजर आएगा। कैमरे में रिकॉर्ड वाहन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक के घर ई चालान भेजा जाएगा।

BIG NEWS: पत्नी की डिलीवरी के नाम पर लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, महिला ने चप्पलों से धोया

गति पर लगेगी लगाम
तेज गति से चलने वाले वाहनों से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए पहले चरण में वाहनों की गति सीमा पर लगाम लगाया जाएगा। इसकी कवायद पूरी हो चुकी है। इसका उल्लंघन करने वालों के ई चालान इसी माह से घर भेजने की योजना है। जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है।
श्योराजमल मीणा, उप अधीक्षक, यातायात