कोटा. जिले के सांगोद कस्बे में अलवर जिले के बहरोड़़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने सांगोद में दौड़ लगाकर गांधी चौराहा पर सभा को संबोधित किया। गायत्री चौराहा से गांधी चौराहा तक दौड़ लगाकर पहुंचे विधायक यादव ने सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। इससे पहले सांगोद पहुंचे विधायक यादव का बपावर रोड पर यादव समाज एवं अन्य समर्थकों ने स्वागत एवं सम्मान किया। विधायक यादव समर्थकों के साथ गायत्री चौराहा पहुंचे। जहां उन्होंने समर्थकों के साथ गांधी चौराहा तक दौड़ लगाई। गांधी चौराहा पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक यादव ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर वे प्रदेशभर की सभी दो सौ विधानसभा में पहुंचकर दौड़ लगाकर सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाना चाह रहे हैं ताकि सरकार की नजरें इनायत हो सके। इसी कड़ी में सोमवार को सांगोद में दौड़ लगाई। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी किसान, युवा, महिला व कोई वर्ग समस्याओं से मुक्त नहीं हुआ। किसान कर्जदार हो रहा है तो राज्य का युवा बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। लेकिन सरकार किसानों और बेरोजगारों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जनता से वादा करके मुकर गए।