
कोटा रेलवे के अदभुत प्रयोग का हो रहा असर,लिया लोगो को सुधारने का जिम्मा
कोटा. रेलवे बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी कर पिछले चार साल में हादसों में कमी का दावा किया है। इसके अनुसार ट्रेन दुर्घटनाएं वर्ष 2013-14 में 118 हुई, जो घटकर वर्ष 2017-18 में 73 रह गईं। इनमें सभी छोटे-बड़े हादसे शामिल हैं। इस तरह ट्रेन दुर्घटनाओं का प्रतिशत तेजी से घटा।
रेलवे ने हादसों को रोकने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष फं ड के रूप में 5 वर्षों में सुरक्षा खर्च के लिए आवंटित किया है। असुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग की समस्या से युद्ध स्तर पर निपटने के लिए पिछले चार वर्षों में 5,479 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग समाप्त किए गए हैं।
कोटा मंडल में सबसे पहले मानव रहित फाटक समाप्त किए गए। इसके साथ कोटा मंडल के रेलवे संरक्षा विभाग ने कर्मचारियों को सतर्कता के लिए पुरस्कृत करने का अभिनव प्रयोग शुरू किया है। इसके बाद रेलवे सेफ्टी में इजाफा हुआ है। पिछले एक माह में ट्रेन हादसों की वजह बनने वाले 8 कारण रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से तत्काल पता चलने से समय रहते दुरुस्त कर लिया गया।
विशेष सतर्कता दिखाने पर डीआरएम यू.सी. जोशी ने सभी 8 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। कोटा मंडल में करीब 3 साल से यह प्रयोग चल रहा है। इस अवधि में उपकरणों के लटकने, हॉट एक्सल और अन्य खराबी से कोटा मंडल में कोई रेल हादसा नहीं हुआ।
राजधानी को दुर्घटना होने से बचाया उदाहरण के तौर 5 जून को अपराह्न 3.25 बजे गुडला स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सुधीरचंद्र तिवारी ने त्रिवेन्द्रम राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से गिट्टियां टकराते देखा तो तत्काल ट्रेन रुकवा दी। इसके बाद पता चला कि ब्रेकपाइप टूट गया था।
टे्रन को पटरी से उतरने से रोका
23 मई को डुमरिया स्टेशन पर स्वर्ण मंदिर मेल के पहियों से धुंआ उठता देख स्टेशन मास्टर वीरेन्द्र चौधरी ने टे्रन को रुकवाया तो पता चला ब्रेक जाम हो गए। इस तरह ट्रेन पटरी से उतरने बच गई। इसी तरह मखौली स्टेशन के पास 5 मई 2018 को स्टेशन मास्टर गिरिराज प्रसाद मीना ने मालगाड़ी के पहिए में धुंआ उठता देख हॉट एक्सल की पहचान की और ट्रेन को पटरी से उतरने से बचा लिया।
गत 6 जून को महिदपुर में कीमैन योगेन्द्र ने रेल पटरी में दरार देखकर ट्रेनों की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे कराई। कुरलासी में रेलकर्मी कालू सिंह ने मालगाड़ी के वैगन के पहिए को घसीटता देख तत्काल ट्रेन रुकवाई। 11 जून को रामगंजमंडी में मालगाड़ी में हॉट एक्सल होने का मामला भी रेलकर्मी समय रहते पकड़ लिया।
हर घंटे में पकड़े 50 बेटिकट
दो माह में 70,760 हजार यात्रियों से वसूला तीन करोड़ जुर्माना
कोटा रेलवे मंडल में हर रोज ट्रेनों में बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट और निम्न श्रेणी के टिकट से उच्च श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं। हर रोज यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है। पिछले दो माह में बिना टिकट यात्रा के 70 हजार 760 मामले पकड़े गए।
इस तरह रोज करीब 1180 यात्री बिना टिकट सफर करते पकड़े गए। हर घंटे करीब 50 यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है। अप्रेल और मई माह में ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूली में 3 करोड़ 62 लाख 82 हजार रुपए की आय हुई है। यह पिछले साल जून माह से 13 प्रतिशत अधिक वसूली है।
रिकॉर्ड आय हुई
चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम दो महीनों में कोटा मंडल में रिकॉर्ड आय अर्जित की गई है। अप्रेल व मई में विभिन्न मदों में कुल 217 करोड़ 12 लाख रुपए की आय अर्जित की गई। यह कि पिछले साल की अर्जित आय 193 करोड़ 98 लाख रुपए की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत अधिक है।
नियमित चैकिंग
विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम का कहना है की टिकट चैङ्क्षकग कर्मचारी नियमित रूप से ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ रहे हैं, इससे यात्रियों में टिकट लेने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। डीआरएम खुद निगरानी कर रहे हैं।
Published on:
22 Jun 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
