17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर दिन 10 लाख की ‘कमाई’, नोटों की गड्डियों से जड़ी तस्वीर पर लिखा था.. आइ एम फर्स्ट बिलेनियर

आलीशान बंगले में नोटों की गड्डियों से जड़ी तस्वीर देख एसीबी अफसर भी रह गए दंग

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Jan 28, 2019

kota news

हर दिन 10 लाख की 'कमाई', नोटों की गड्डियों से जड़ी तस्वीर पर लिखा था.. आइ एम फर्स्ट बिलेनियर

कोटा. जयपुर . रिश्वत लेते पकड़े गए और 200 करोड़ के मालिक निकले अतिरिक्त आयुक्त (आइआरएस) सहीराम मीणा नोटों का मानो दीवाना ही था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने सिद्धार्थनगर स्थित उसके घर में प्रवेश किया तो देखकर दंग रह गई। आलीशान बंगले में घुसते ही बड़ी तस्वीर लगी मिली। तस्वीर में नोटों की गड्डियां थीं और लिखा था, आइ एम फस्र्ट बिलेनियर। यानी मैं पहला अरबपति।

मंत्री जी की नाराजगी पड़ी भारी..इन थानाधिकारियों पर गिरेगी गाज

एसीबी अधिकारियों ने बताया, नजारा देखकर पता चलता है कि आरोपी मीणा को नोटों से कितना मोह था। गलत काम कर सबसे अमीर बनने का सपना था। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कोटा में कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी मीणा रोजाना 10 लाख रुपए जुटाता था। जयपुर आवास पर 2 करोड़ रुपए से अधिक की मिली रकम मात्र 3 माह में जुटाई गई थी।

read more : वही तेवर और वही अंदाज, पुराने रंग में नजर आए भाजपा के दिग्गज...देखिए तस्वीरें

रिश्वत के नोट रखने सप्ताह में 2 बार कोटा से आता था जयपुर
सूत्रों के अनुसार घूस में ली गई रकम रखने वह सप्ताह में 2 दिन कोटा से जयपुर आता था। अधिकांश सम्पत्ति उसने घूस की रकम से ही जुटाई थी। हालांकि एसीबी अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

read more : मंत्री बनेंगे बोलकर चुनाव जीता, अब क्या हुआ...8 दिन का अल्टीमेटम वर्ना

ब्याज पर दे रखे थे लाखों रुपए

एसीबी टीम को कोटा में आरोपी मीणा की एक डायरी मिली है। एसीबी सूत्रों ने बताया कि मीणा नौकरी पर लगा तब से ही डायरी में रिकॉर्ड बना रखा है। डायरी के एक पेज पर लिखा है कि 17 लाख रुपए एक व्यक्ति को डेढ़ रुपए सैकड़ा के हिसाब से उधार दिए हुए हैं। उससे 4 चेक ले रखे थे। एसीबी सूत्रों ने बताया कि डायरी का हर पेज नया राज उगलेगा।