18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेश मीणा की कब होगी जमानत? किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, ‘फोन टैपिंग’ पर साधी चुप्पी

Naresh Meena Slapping Case: मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को समरावता हिंसा और नरेश मीणा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोई दो-चार लोग बचे हैं, बाकी को तो अदालत ने छोड़ दिया।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Nirmal Pareek

Mar 31, 2025

Samravata violence case Kirori Lal Meena's big statement regarding Naresh Meena bail

Naresh Meena Slapping Case: भजनलाल सरकार में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारी, भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े और किसानों को मुआवजे की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने समरावता हिंसा और नरेश मीणा को लेकर भी बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं में घोटाला हुआ और अब भाजपा सरकार ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई शुरू की है।

बता दे, डॉ किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के भतीजे भंवरलाल के निधन पर संवेदना प्रकट करने कोटा पहुंचे। उन्होंने दिलावर के रंगबाड़ी स्थित आवास पर जाकर स्व. भंवरलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

'कांग्रेस ने बेरोजगारों का भविष्य खराब किया'

कोटा में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक हुआ। भाजपा सरकार बनते ही मामले की जांच शुरू की गई और भारत के इतिहास में पहली बार 50 थानेदार जेल में हैं, जबकि बाकी फरार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेगी और सभी दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी।

फोन टेपिंग मामले पर साधी चुप्पी

मीडिया ने उनके हाल ही में दिए बयान 'पर्ची से सब हो गया' को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह पुरानी बात हो गई है, उसे कुरेदने का कोई मतलब नहीं। वहीं, फोन टेपिंग मामले पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार से कोई नाराजगी नहीं थी।

लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि यदि सीट हारे तो मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। नैतिकता के नाते उन्होंने इस्तीफा दिया और इस वजह से कुछ समय तक सक्रिय नहीं रहे। अब हाईकमान के आदेश के बाद वे फिर से सक्रिय हो गए हैं और 9 महीने के नुकसान की भरपाई जल्द करेंगे।

समरावता कांड पर क्या बोले ?

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने समरावता कांड पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले में पूरा न्याय किया है। मैंने खुद ने मौके पर जाकर 19 निर्दोष लोगों को छुड़ावाया है। उन्होंने कहा कि 52 लोग जेल में थे, जिनसे मिलने गया था। मैं सरकार में था, मेरा आरोपियों से मिलना ठीक नहीं था। फिर भी मिलने गया इसलिए कि मामला शांत हो जाए।

किरोड़ी लाल ने कहा कि अब कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं और जगह-जगह बोर्ड लगाकर मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा के पिता खुद मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और सरकार ने उचित भरोसा दिया है। किरोड़ी ने कहा कि कानून की जकड़ में आ गए उसको तो अदालत ही छोड़ेगी। अब सीधा ही अपराध वीडियो में दिख रहा है। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करेगा और अदालत ही अंतिम फैसला देगी। कोई दो-चार लोग बचे हैं, बाकी को तो अदालत ने छोड़ दिया।

किसानों के मुआवजे को लेकर होगी कार्रवाई

किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के फसल खराबे के मुआवजे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बूंदी और कोटा के कई किसानों ने शिकायत की है कि बीमा कंपनियों ने मुआवजे का पूरा भुगतान नहीं किया। मुआवजे के तौर पर 109 करोड़ रुपये दिए जाने थे, लेकिन केवल 9 करोड़ रुपये ही किसानों को मिले। शेष 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की जांच कराई जा रही है और सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि बूंदी और कोटा के किसानों ने बीमा कंपनियों की गड़बड़ियों की शिकायत की है। सरकार ने इस मामले में जांच कमेटी बना दी है और दोषी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ईद पर बवाल… आपस में भिड़े पुलिस और नमाजी, जानें किस बात को लेकर भड़का विवाद