मंदिर की घंटी बजने पर होती है इस स्कूल की प्रार्थना व छुट्
कोटा. ये नजारा है शहर के नई रोझड़ी शिवनगर िस्थत राजकीय प्राथमिक विद्यालय का जिसका ना तो अपना कोई भवन है ना ही कोई अन्य आधारभूत सुविधाएं।ऐसे में यहां अध्ययनरत विद्यार्थी मंदिर परिसर में खुले में बैठकर पढने को मजबूर है।