26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Science and Technology news : बच्चों ने परियोजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा

Science and Technology news : कोटा. डीसीएम रोड िस्थत विज्ञान केन्द्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाल विज्ञान कांग्रेस -2023 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आ प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jan 20, 2023

Science and Technology news : कोटा. डीसीएम रोड िस्थत विज्ञान केन्द्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाल विज्ञान कांग्रेस -2023 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आ प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दो वर्गों में10 से 17 वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए।
10 से 14 वर्ष की आयु के विद्यार्थी जूनियर व 14 से अधिक आयु के विद्यार्थियों ने सीनियर वर्ग में भाग लिया। प्रतिभागियों ने निर्धारित समय अंतराल में प्रोजेक्ट तैयार किए।

विभाग के परियोजना अधिकारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि परियोजना के तहत पहले जिला स्तर व जिला स्तर से चयनित प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुतिकरण का अवसर प्रदान किया जाता है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सर्वश्रेष्ठ 30 प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करते हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की
थीम अंडरस्टेडिंग इकोसिस्टम फॉर हैल्थ एण्ड वेल बिंग्स रखी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेडीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय भार्गव रहे। डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. पूनम सिंह जाखड़ समेत अन्य कार्यक्रम में अतिथि शामिल हुए। विभाग की अनुसंधान अधिकारी परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रंगी ने बताया कि कार्यक्रम में 22 जिलों से जूनियर ग्रुप में 29 व सीनियर ग्रुप में 45 परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।

राष्ट्रीय स्तर के लिए इनका हुआ चयन

जूनियर ग्रुप में कोटा क्षेत्र से राज श्रीवास्तव, कबीर मित्तल, तौसीफ अली, आदर्श पाटीदार एवं उदयपुर क्षेत्र से चैतन्या,योगेश, प्राची चतर, प्रस्ती अरोड़ा, लक्षित प्रजापति एवं जोधपुर क्षेत्रसिद्धार्थ तिवारी, श्रद्धा राठी एवं बीकानेर क्षेत्र से खुशी शर्मा, अजमेर क्षेत्र से सिलिन्द्रा एवं सीनियर ग्रुप में कोटा क्षेत्र से कविश शर्मा, शुचि जैन, उज्जवल
प्रताप सिंह, हिमानी सैनी, लक्ष्मी रंजन एवं उदयपुर क्षेत्र से राधव तिवारी, कर्विता लोधा, त्रिशा सिंह,खुशी कुमावत एवं जोधपुर क्षेत्र से दिया अग्रवाल, कनिष्का जोधा, चंचल, जीतू, अंडा राम, इषिका एवं अजमेर क्षेत्र से मैघना गर्ग, निकिता जोशी व इरफान की परियोजना का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना।

अहमदाबाद में लेंगे भाग

परियोजना अधिकारी भुवनेश शर्मा के अनुसारर राष्ट्रीय बाल कांग्रेस का आयोजन 27 से 31जनवरी तक अहमदाबाद में किया जाएगा।सभी चयनित प्रतिभागी उसमें भाग लेंगे।