24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

राजस्थान में भीषण गर्मी, सूर्यदेव दिखा रहे रौद्र रूप, इतना रहा पारा

बारां व झालावाड़ में राहत की बारिश

Google source verification

हाड़ौती अंचल में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। कोटा में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं, बारां व झालावाड़ जिले में भी दोपहर बाद राहत की बारिश हुई। बूंदी में आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई।

कोटा में सुबह से ही भीषण गर्मी रही। दोपहर में लू चलने से आमजन बेहाल रहे। बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा रहा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ का उपयोग कर रहे हैं। गर्मी के चलते लोग सुबह-शाम ही जरूरी कार्य से बाहर निकल रहे हैं। दोपहर के समय निकलने वाले लोग मुंह पर दुपट्टा बांधकर निकल रहे हैं। कोचिंग स्टूडेंट छाता लेकर निकल रहे हैं। शाम ढलने के बाद भी गर्म हवा चुभ रही है। दिन के साथ रातें भी तप रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 44.8 व न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कोटा जिले के कुन्दनपुर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे धूल भरी हवा चली। तेज गर्जना व आकाशीय बिजलिया चमकी। रुक-रुक कर हल्की बरसात का दौर जारी रहा। सीमलिया में तेज हवा के साथ आधा घंटे तक बारिश हुई।

बारां जिल में तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे। सुबह से दोपहर तक तेज धूप ने पारे को 44 डिग्री तक पहुंचा दिया। दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया। तेज हवा के साथ जिले के कई इलाकों में बरसात हुई। अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा।झालावाड़ जिले में रविवार रात कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश के बाद सोमवार को उमस भरी गर्मी रही। दिनभर भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे। पनवाड़ व अकलेरा क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा। बूंदी शहर में शाम के समय धूलभरी आंधी चली और बूंदाबांदी हुई।