शहर के नयापुरा स्थित स्वामी विवेकानंद चौराहा समेत हैरिटेज स्ट्रीट का सौन्दर्यीकरण कोटा में आने वालों का पहली नजर में ही मन मोह लेता है। अंधेरा होने के साथ ही यहां लाइटों की जगमगाहट कोटावासियों के चेहरे पर सहज ही मुस्कुराहट ले आती है।
सरकार की ओर से विवेकानंद चौराहे पर यातायात सुगम करने तथा सौन्दर्यीकरण करने की दृष्टि से 33 करोड़ रुपए की लागत से गन मेटल से बनी 15 फीट ऊंची मूर्ति, चौराहे के चारों तरफ स्थित भवनों में स्टोन सौन्दर्यीकरण, सुव्यविस्थत विद्युतीकरण का कार्य किया है। यहां बांसवाड़ा के मार्बल, धौलपुर स्टोन व बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से झरोखे, गमले, हैरिटेज स्लाइट में रेलिंग व शेड लगाए गए हैं। यहां कोटावासियों को न केवल ट्रैफिक से राहत मिल रही है, बल्कि वे इसके सौन्दर्य का भी आनंद ले रहे हैं।