कोटा. कोटा विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से आनन-फानन में यूजी (स्नातक) में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया, लेकिन दो माह बाद भी सिलेबस तय नहीं किया गया। इसके चलते कोटा विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हजारों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। विद्यार्थी सिलेबस जारी होने का इंतजार कर रहे है।
कोटा विवि से संबद्ध कॉलेज कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ व सवाईमाधोपुर व करौली में 200 कॉलेज में यूजी व पीजी के करीब 3 लाख विद्यार्थी पंजीकृत है। जबकि कोटा विवि ने बीच सत्र में आनन-फानन में बिना तैयारी के यूजी सेमेस्टर लागू कर दिया। जबकि यह सेमेस्टर सिस्टम जुलाई सत्र से लागू करना था, लेकिन इसका इसका नोटिफिकेशन 14 अगस्त को जारी किया।
परीक्षा करवाने से पूर्व 90 दिन न्यूनतम नियमित पढ़ाई जरूरी
विद्यार्थियों का कहना है कि सेमेस्टर सिस्टम में वर्ष में दो बार परीक्षा करवाई जाएगी। कोटा विवि ने बीच सत्र में इसे लागू किया। अब कब सिलेबस जारी होगा। कब विद्यार्थी पढ़ाई होगी। जबकि यूजीसी नियम के तहत परीक्षा करवाने से पूर्व 90 दिन न्यूनतम नियमित पढ़ाई जरूरी होती है।
बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, एकेडमिक काउंसिल की बैठक नहीं
कोटा विवि को सिलेबस लागू से सबसे पहले बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट व एकेडमिक काउंसिल में इसे पास करवाना होता है, लेकिन अभी तक दोनों की बैठकें तक नहीं है। ये दोनों बैठकें होने के बाद सिलेबस लागू होगा, तब तक पूरा सितम्बर निकल जाएगा। विद्यार्थी को पढ़ाई के लिए अक्टूबर व नवम्बर का दो माह का समय मिलेगा। दिसम्बर में प्रैक्टिकल होगी। उसके बाद परीक्षा होगी।
फीस का निर्धारण नहीं, वसूलेंगे अतिरिक्त फीस
कोटा विवि ने स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से एडमिशन की वार्षिक फीस वसूल ली है। अब बीच सत्र में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से प्रथम व विद्यतीय सेमेस्टर की परीक्षा करवाने के लिए भी कोटा विवि फीस वसूल करेगा। ऐसे में विद्यार्थियों से तीन बार फीस वसूली जाएगी। कोटा विवि ने वार्षिक फीस को लेकर निर्धारण नहीं किया। ऐसे में हजारों विद्यार्थियों की जेब ढीली होगी।
परीक्षा ही करवाते रहेंगे शिक्षक
विषय विशेषज्ञों ने बताया कि यूजी में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से शिक्षक पूरे साल परीक्षा ही करवाते रहेंगे। यूजी व पीजी दोनों में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है। ऐसे में यूजी सेमेस्टर की परीक्षा खत्म होते ही पीजी की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं लागू हो जाती है। ऐसे में विद्यार्थियों को नियमित क्लास में पढ़ाई का मौका भी नहीं मिलेगा।
इनका यह कहना
कोटा विवि ने यूजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है। सिलेबस तय कर दिया है। लगातार विषय विशेषज्ञों के साथ बैठकें की जा रही है। जल्द ही सिलेबस लागू करेंगे। – जोली भंडारी, डिप्टी रजिस्ट्रार, कोटा विवि कोटा