
Senior Football Competition Kota
संघ सचिव कुलदीपसिंह झाला ने बताया कि विजयवीर व निविया स्पोर्ट्स क्लब के बीच रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में विजयवीर क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की। राज यादव को मैन ऑफ दी मैच व गजेन्द्र मीणा को मैन ऑफ दी सीरिज घोषित किया गया। संघ अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, विशिष्ट अतिथि डॉ.आशीष चौरसिया व चन्द्रशेखर सैनी, अध्यक्षता कर रहे बृजेन्द्रसिंह झाला ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया।
स्ट्राइकर ने जीता सेमीफाइनल
कोटा मेडिकल कॉलेज मैदान पर चल रहे माधव लाल विजय स्मृति कप का सेमीफाइनल मैच रविवार को एवेंजर तथा स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर ने निर्धारित 20 ओवर में 114 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर मैच जीत लिया। स्ट्राइकर की तरफ से दिलीप शर्मा ने 44 गेंदों पर 45 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे।
राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता 2 से
जिला वूशु एसोसिएशन व महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की ओर से 2 से 4 दिसम्बर को कोटा में 11वीं राज्य स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि कोटा सहित प्रदेश के 32 जिलों के करीब 350 खिलाड़ी (पुरुष व महिला) अलग-अलग भार वर्ग में भाग लेंगे। चयन ट्रायल के आधार पर कोटा टीम का चयन किया जा चुका है। प्रतियोगिता के माध्यम से जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन होगा।
Published on:
27 Nov 2017 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
