11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूरे मैच में हुआ सिर्फ एक गोल, फुटबॉल के फाइनल में विजय वीर स्पोर्ट्स क्लब का बजा डंका

कोटा जिला फुटबॉल संघ की ओर से कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।

2 min read
Google source verification
Senior Football Competition Kota, Kota District Football Federation, Vijayvir Stadium Kota, Nivia Sports Club Rajasthan, Vijayvir Sports Club Rajasthan, Vijayvir Sports Club Rajasthan, Sports news Kota

Senior Football Competition Kota

संघ सचिव कुलदीपसिंह झाला ने बताया कि विजयवीर व निविया स्पोर्ट्स क्लब के बीच रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में विजयवीर क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की। राज यादव को मैन ऑफ दी मैच व गजेन्द्र मीणा को मैन ऑफ दी सीरिज घोषित किया गया। संघ अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, विशिष्ट अतिथि डॉ.आशीष चौरसिया व चन्द्रशेखर सैनी, अध्यक्षता कर रहे बृजेन्द्रसिंह झाला ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया।

Read More: Khelo India: खुद को साबित करना चाहते हैं होनहार खिलाड़ी तो 6 से 21 दिसम्बर तक पहुंच जाइए कोटा

स्ट्राइकर ने जीता सेमीफाइनल

कोटा मेडिकल कॉलेज मैदान पर चल रहे माधव लाल विजय स्मृति कप का सेमीफाइनल मैच रविवार को एवेंजर तथा स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर ने निर्धारित 20 ओवर में 114 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर मैच जीत लिया। स्ट्राइकर की तरफ से दिलीप शर्मा ने 44 गेंदों पर 45 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे।

Read More: राजस्थान सरकार ने रोकी कोटा ब्रेन डेड कमेटी की सांस, 2 साल बाद भी नहीं पड़ सकी जान

राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता 2 से

जिला वूशु एसोसिएशन व महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी की ओर से 2 से 4 दिसम्बर को कोटा में 11वीं राज्य स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि कोटा सहित प्रदेश के 32 जिलों के करीब 350 खिलाड़ी (पुरुष व महिला) अलग-अलग भार वर्ग में भाग लेंगे। चयन ट्रायल के आधार पर कोटा टीम का चयन किया जा चुका है। प्रतियोगिता के माध्यम से जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन होगा।

Read More: लोगों के पेट की आग बुझाने के लिए जिंदगी को दांव पर लगा रहा राजस्थान का किसान