
College admission process start in ajmer 2017
बारहवीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों ने शनिवार को कॉलेज की तरफ कदम बढ़ाए। सरकारी और निजी कॉलेज में सत्र 2017-18 के दाखिलों की दौड़ शुरू हो गई। विद्यार्थियों ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फार्म भरने के अलावा कॉलेज में विषय और अन्य जानकारी ली।
शनिवार से प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फार्म भरने शुरू हो गए। बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष कला अैार वाणिज्य संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
सभी कॉलेज में प्रवेश समितियां बनाई गई हैं। कई विद्यार्थियों ने ई-मित्र, लेपटॉप और अन्य माध्मय से ऑनलाइन फार्म डाउनलोड किया। कई विद्यार्थी सोफिया, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रवेश समितियों से विषयों के विकल्प, प्रवेश प्रक्रिया, सह शैक्षिक गतिविधियें के बारे में पूछा।
यह होगा कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)
ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि-17 जून
कॉलेज में फार्म का सत्यापन-20 जून
अन्तरिम प्रवेश और प्रतीक्षा सूची-22 जून
विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच-28 जून
ई-कियोस्क पर फीस जमा कराने की तिथि-29 जून
प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची-30 जून
कॉलेज में शिक्षण कार्य-1 जुलाई
रिक्त सीट के लिए अंतरिम प्रवेश/प्रतीक्षा सूची-4 जुलाई
विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच-7 जुलाई
फीस जमा कराने की तिथि 8 जुलाई
प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची-10 जुलाई।
Published on:
03 Jun 2017 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
