#Seventh Convocation :कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह, 10 को गोल्ड मेडल व 310 को उपाधि प्रदान की
कोटा. कृषि विश्वविद्यालय कोटा का सातवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र ने की। समारोह में 10 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक व 310 अभ्यर्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कोटा संभाग में एग्री टूरिज्म के क्षेत्र में काफी संभावना है। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकता है। यहां कैसे एग्री टूरिज्म को बढ़ावा मिले, कैसे युवाओं को प्रेरित किया जाए। इस पर भी विश्वविद्यालय काम करें।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में जैविक खेती की आधुनिकीकरण के लिए जितना अधिक काम विश्वविद्यालय करेंगे, उतना ही हम पर्यावरण संकट से उबर पाएंगे। मैं चाहता हूं कि स्थान विशेष की आवश्यकता के अनुरूप खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के व्यावहारिक प्रोजेक्ट पर विश्वविद्यालय काम करें।