
प्रधानमंत्री ने लगाए झूठे आरोप, केंद्र अपनी एजेंसियों से करवा ले जांच
चम्बल रिवर फ्रंट पर हुए हादसे के मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि व्यक्तिगत आरोप लगाना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। पहले वाले प्रधानमंत्री विचारधारा की बात करते थे। जनता के हित की पॉलिसी की बात करते थे। मोदी तो मंच से झूठे आरोप लगा रहे हैं। धारीवाल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर रिवर फ्रंट मामले की जांच करवाएंगे। मैं कहता हूं कि केन्द्र के पास तमाम एजेन्सियां हैं, जांच करवा लो, लेकिन झूठे आरोप मत लगाओ। अजमेर के लोगों से एनजीटी में झूठी शिकायत करवा दी। वन अधिकारी कह रहे हैं कि यह घड़ियाल अभयारण्य का क्षेत्र नहीं है। एनजीटी की टीम ने भी जांच कर ली है। सच सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : पत्रिका जनादेश यात्रा: जोधपुर में ट्रैफिक की समस्या, अलवर में अपराध और रोजगार बड़े मुद्दे
धारीवाल ने कहा कि इन लोगों को विकास पच नहीं रहा कि इतने कम समय में इतना विकास कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट पर हादसे के शिकार हुए देवेन्द्र आर्य व सहायक की मौत का बहुत दुख है। आर्य हमारे एसेट थे। अच्छे एक्सपर्ट होने के कारण देश-विदेश में उनका नाम था। आर्य जैसे काबिल आदमी के जाने से यह प्रोजेक्ट अटक गया है। चुनाव से पहले घंटी खोलने का कोई दबाव नहीं था। धारीवाल ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 500 हैक्टेयर भूमि दे दी है। यूआईटी की जमीन सिविल एविएशन के खाते दर्ज करवा दी है। वन विभाग की भूमि के रुपए भी जमा करवा दिए हैं। अब डायवर्जन का काम केंद्र सरकार के स्तर पर बाकी है। राज्य सरकार ने निशुल्क भूमि दे दी है।
Published on:
23 Nov 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
