राह में श्रद्धा का समंदर, शोभायात्रा में उमड़ा सैलाब
कोटा. दशहरा मैदान में रविवार से पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन कुबेरेश्वर धाम के प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे। इससे पूर्व शनिवार को निकाली गई कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भजन, जयकारे गूंजते रहे और भक्ति के समंदर में श्रद्धा की हिलोरें उछाल मारती रही। श्रद्धा व भक्ति के समक्ष चौड़ी सड़कें भी तंग नजर आई।