
Weather Update: पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन हाड़ौती से अक्टूबर में विदाई की संभावना जताई जा रही है। पिछले 14 दिन से कोटा शहर में बारिश का दौर थमने के साथ ही गर्मी और उमस से लोग परेशान है। सितम्बर में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। अश्विन माह में ज्येष्ठ जैसी गर्मी पड़ रही है। हालत यह है कि गर्मी और उमस के चलते कई लोगों को अपने घरों के कूलर फिर से चालू कर दिए हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। अब दिन के साथ रातें भी तपने लगी हैं। गर्मी तेज गिरने का इसका कारण यह है कि इस समय नमी भी है और तीखी धूप भी खिल रही है। इसके साथ ही हवा का रुख भी दक्षिण पश्चिमी बना हुआ है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान से बारिश का दौर थमने में समय लगेगा। अक्टूबर माह में मानसून की विदाई हो सकती है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने से प्रदेश के 7 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश 25 से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है।
Published on:
25 Sept 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
