18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-इंदौर मार्ग पर चलेगी स्लीपर कोच बस

कोटा. राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने जयपुर-इंदौर मार्ग पर नॉन एसी स्लीपर कोच बस सेवा शुरू की है। सेवा से कोटा से उज्जैन, इंदौर जाने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। यह बस कोटा होते हुए गुजरेगी। उज्जैन व इंदौर से यात्रियों का कोटा आना-जाना रहता है। कोटा से महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। नयापुरा बस स्टैंड के प्रभारी नासिर अली ने बताया कि मार्ग पर इस तरह की बस सेवा पहली बार संचालित की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Oct 09, 2023

bus_new.jpg

bus

कोटा. राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने जयपुर-इंदौर मार्ग पर नॉन एसी स्लीपर कोच बस सेवा शुरू की है। सेवा से कोटा से उज्जैन, इंदौर जाने वाले यात्री लाभान्वित होंगे। यह बस कोटा होते हुए गुजरेगी। उज्जैन व इंदौर से यात्रियों का कोटा आना-जाना रहता है। कोटा से महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। नयापुरा बस स्टैंड के प्रभारी नासिर अली ने बताया कि मार्ग पर इस तरह की बस सेवा पहली बार संचालित की गई है। यह बस जयपुर से शाम 4.40 बजे रवाना होगी। रात 10 बजे कोटा पहुंचेगी। कोटा में कुछ ठहराव के बाद इंदौर के लिए रवाना हो जाएगी। सुबह 5.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से रात 8 बजे रवाना होकर रात 2 बजे कोटा पहुंचेगी।

इतने शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
बस जयपुर से रवाना होकर टोंक, बूंदी होते हुए कोटा, झालावाड़, आगर, उज्जैन से इंदौर जाएगी। प्रभारी नासिर के अनुसार जयपुर से इंदौर का पुरुष यात्री का किराया 671 व महिलाओं का प्रति टिकट 483 रुपए लगेगा। कोटा से उज्जैन का पुरुष यात्री का किराया पुरुष 332, महिला को 221 किराया देना पड़ेगा। कोटा से इंदौर का किराया पुरुष यात्री 405, महिला 345 रुपए किराया लगेगा।

कब कहां पहुंचेगी बस
जयपुर से इंदौर
जयपुर- 4.40 बजे शाम
टोंक- 6.45 बजे शाम
बूंदी- बूदी 8.55 रात
कोटा 10 बजे रात
झालावाड़-12.20 बजे रात
आगर-3.10 रात को
उज्जैन- 4.15 बजे सुबह
इंदौर- 5.30 बजे सुबह
इंदौर से जयपुर मार्ग पर
इंदौर- 8 बजे रात को
उज्जैन-8.45 बजे रात
आगर-10.10 बजे
झालावाड़ - 12.58 बजे
कोटा- 2 बजे रात, बूंदी-3.10 रात
टोंक-5.12 बजे सुबह
जयपुर -7.15 बजे