24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

दिनभर तेज धूप के बाद शाम को बादलों से हल्की राहत

शाम को आकाश में छाए बादल

Google source verification

हाड़ौती अंचल में गुरुवार को दिनभर सूरज व बादलों के बीच आंख मिचौली चलने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। कोटा में दिनभर तेज धूप के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे से आकाश में बादल छाने से लोगों को धूप और तेज गर्मी से राहत मिली। कोटा में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी प्रकार बारां जिले में आसमान पर धूल का गुबार होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। धूप में तपिश कम होने से अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। वातावरण में धूल के कण होने से धूप में आमतौर पर रहने वाली तेजी महसूस नहीं की गई।बूंदी में भी गुरुवार सुबह धूल के गुबार से तापमान में राहत मिली, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप खिली।

बूंदी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। झालावाड़ जिले में दिनभर बादल छाए रहे। लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग खासे परेशान नजर आए। अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 28 डिग्री रहा।