26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में महिला के पास मिली चार लाख रुपए की अफीम

Smack found near woman : भीमगंजमंडी पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद की।

less than 1 minute read
Google source verification
kota

कोटा में महिला के पास मिली चार लाख रुपए की अफीम

Smack found near woman: कोटा. भीमगंजमंडी पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद की।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर केसर सिंह शेखावत ने बताया की शहर में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन वृताधिकारी वृत द्वितीय कोटा शहर कालूराम वर्मा के निर्देशन में भीमगंजमंडी थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने 5 जनवरी को पुलिस टीम स्टेशन के पास साईकिल स्टैण्ड पास गश्त कर रही थी तभी एक महिला पुलिस को देखकर वह जाने लगी।

शक के आधार पर टीम ने उसे रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम-पता मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला सुवांसरा थाना निवासी ममता बाई बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसके पास तीन पालिथिन की थैलियों में अफीम निकली। पुलिस ने थैलियों में कुल 3 किलो 540 ग्राम अफीम जप्त की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह उक्त अफीम को किन लोगों को सप्लाई करती है तथा कहां से लाती है।

वर्ष 2022 में यह पहला मामला है जब किसी महिला के पास इतनी मात्रा में अफीम बरामद हुई है। हालांकि इससे पहले वर्ष 2021 में पुलिस कई आरोपियों से अफीम बरामद कर चुकी है। पुलिस आरोपी महिला से अब पूछताछ करेगी की अफीम कहां से लाई। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि महिला मध्यप्रदेश की है तथा वह अफीम की सप्लाई रेलवे स्टेशन पर ही करने वाली थी। पुलिस की पूछताछ में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोटा में यह अफीम कहा सप्लाई होने वाली थी।