
आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन से घर की अलग-अलग डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। जानते हैं ऐसे एप्स और सिस्टम्स के बारे में जो आपके स्मार्ट फोन को रिमोट कंट्रोल बनाने में मदद करते हैं।
कार पर कंट्रोल
वाइपर स्मार्टस्टार्ट की मदद से आप IOS, Android और BlackBerry स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कार में वाइपर सिक्योरिटी सिस्टम और स्मार्टफोन मॉड्यूल इंस्टॉल करवाना होगा। एप यह भी याद रखता है कि आपने कार कहां पार्क की है और आॅगमेंटेड रियलिटी की मदद से फोन पर डायरेक्शन भी मुहैया कराता है।
होम एप्लायंसेज पर कंट्रोल
होम ऑटोमेशन के लिए क्रेस्ट्रॉन लीडिंग ब्रांड्स में से एक है। प्राय: हर इंस्टॉलेशन के साथ यह अपना यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल करता है, पर क्रेस्ट्रॉन आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए एप्स भी मुहैया करवाता है। ये एप्स क्रेस्ट्रॉन सिस्टम से जुडे़ होम अप्लायंसेज और गिजमोज को दूर बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं।
मीडिया प्लेयर के लिए एप्स
स्मार्टफोन की प्रसिद्धि देखते हुए ज्यादातर कन्ज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरर्स ने अपने मीडिया डिवाइस उसके लिए डेडिकेटेड फ्री एप्स मुहैया करवाना शुरू कर दिया है। Samsung, LG, Phillips और Sony जैसी कंपनियों के पास अपने फ्लैट स्क्रीन, टीवी, ब्लू-रे प्लेयर्स और होम थिएटर सिस्टम्स को Android और IOS प्लेटफार्म से वायरलेस कनेक्टिविटी के माध्यम से कंट्रोल करने के लिए खुद के एप्स हैं। इनसे मेन्यू देख सकते हैं, सेटिंग्स बदल सकते हैं और ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड की मदद से टेक्स्ट इनपुट कर सकते हैं।
Samsung का स्मार्टव्यू एप्प TV कंटेंट को एंड्रॉयड डिवाइस पर स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। फिलिप्स के माई रिमोट एप से मोबाइल डिवाइस के पिक्चर्स TV पर देख सकते हैं। LG अपने टीवी और ब्लू-रे प्लेयर्स के लिए लिए अलग-अलग एप्स पेश करता है। WTV मीडिया प्लेयर्स रिमोट एप है। देखा जाए तो मीडिया प्लेयर्स के लिए ऐप्स स्टोर पर कई अनोखे एप्स भी हैं, जो आपके डिवाइस को अलग-अलग से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आप चुनिंदा एप्स को ट्राई कर सकते हैं।
एंड्रॉयड डिवाइस के लिए...
जीमोट फ्री एप्लीकेशन है इसे वाईफाई द्वारा अपने पीसी, मैक, लिनक्स म्यूजिक और वीडियो प्लेयर को कंट्रोल कर सकते हैं। यह स्क्रीन पर कई कंट्रोल दर्शाता है, जिसमें बैकग्राउंड में एल्बम आर्ट भी शामिल है। इससे प्लेबैक के लिए फाइल्स ब्राउज और सलेक्ट कर सकते हैं। दूसरा फ्री एप (एड सपोर्टेड) विन-रिमोट वाईफाई या ब्लूटूथ से विंडोज पीसी को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे आप ब्राउजर, टास्क मैनेजर, वीडियो/ऑडियो प्लेयर, इमेज व्यूअर को इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइपॉड टच के लिए...
iPhone ऑर iPod टच के लिए बेस्ट फ्री रिमोट एप में लॉजिटेक टच माउस का नाम शुमार है। यह आपकी मशीन को वाईफाई की मदद से कनेक्ट करता है और डिसप्ले को इनपुट डिवाइस में तब्दील कर देता है। इससे माउस पॉइंटर को कंट्रोल कर सकते हैं और टेक्स्ट एंटर करने के लिए ऑन स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल का फ्री एप रिमोट आईट्यून को कंट्रोल करने के लिए परफेक्ट है। आई क्लिकआर एप की मदद से आप प्रेजेंटेशन्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
विंडोज फोन 8 व BlackBerry के लिए...
वेक्टिर के ब्लूटूथ/वाई-फाई रिमोट से आप VLC मीडिया प्लेयर, आईट्यून, विंडोज मीडिया प्लेयर और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन लांच और कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें एक रिमोट डेस्कटॉप फीचर होता है जिसकी मदद से आप BlackBerry या Windows फोन 8 डिवाइसेज से डेस्कटॉप को देख सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं। यह एप शुरूआती 30 दिनों के लिए मुफ्त है। इसके बाद डेस्कटॉप सर्वर एप के लिए एक लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए आप वेबसाइट www.vectir.com पर जा सकते हैं।vectir ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ जावा फोन को भी सपोर्ट करता है।
Updated on:
25 Oct 2017 07:00 pm
Published on:
25 Oct 2017 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
