कोटा ग्रामीण के मंडाना थाना क्षेत्र के रांवठा गांव में बुधवार देर रात तस्करों की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह आक्रोशित ग्रामीण व परिजन शव के साथ थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी मृतक के पुत्र को संविदा पर नौकरी तथा परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग पर अड़ गए।
यह भी पढ़ें: दो मंजिला निर्माणाधीन भवन गिरा, दो मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी
जानकारी के अनुसार रांवठा निवासी दिनेश गुर्जर को बिना नम्बर प्लेट लगी काले रंग की कार ने टक्कर मारकर कुचल दिया। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस को तस्करी की सूचना पर तस्करों को घेरने के लिए ग्रामीणों से कहा गया बताया। इसकी सूचना दिनेश गुर्जर को लगी तो वह घर से निकलकर थाने की तरफ जा रहा था। इसी दौरान काले कलर की कार ने उसे कुचल दिया। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सुबह ग्रामीण व परिजन मृतक का शव लेकर थाने पहुंचे और मृतक के परिवार को नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन परिजन मृतक के पुत्र को नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। सुबह 10.30 बजे तक भी थाने पर हंगामा होता रहा और समझाइश का दौर चलता रहा।