26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकियों से मुठभेड़ में बूंदी के लाल को लगी दो गोलियां, दो आतंकियों को किया था ढेर

घायल होने से पहले दो आतंकियों को किया था ढेर      

2 min read
Google source verification
indian army

,

ऑपरेशन कर निकाली पैर से गोलियां, परिजनों व ग्रामीणों को जवान के अदम्य साहस पर गर्व

पेच की बावड़ी (बूंदी). क्षेत्र के ग्राम टोंकडा के लाल ने सेना में ड्यूटी करते हुए शनिवार तड़के आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों से मुठभेड़ में जवान के पैर में दो गोलियां लगी और वह घायल हो गया। उनका श्रीनगर स्थित एमएच 92 मिलिट्री अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।
टोंकडा निवासी राउमावि उमर में शिक्षक रामदेव मीणा का दूसरे नम्बर का पुत्र शैतानसिंह मीणा (30) श्रीनगर के रणवीरगढ़ में आर्मी के 12 गेनेडियर 29 आरआर सैन्य टुकड़ी में सेवारत है। बड़े भाई लोकेश मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे करीब की यह घटना है। जैसे ही सूचना मिली तो घर पर परिजन चिंतित हो गए, लेकिन सेना के एक उच्चाधिकारी ने सारी स्थिति बताई। तब जाकर परिजनों ने राहत महसूस की। पूरे परिवार को शैतान की बहादुरी पर गर्व है।

सबसे पहले भाई को मिली सूचना
आंतकियों से मुठभेड़ की सूचना सबसे पहले भाई लोकेश को मिली। इसके परिजन चिंतित हो गए, लेकिन कमांडिंग ऑफिसर से बात होने के बाद सबने राहत की सांस ली। कमांडिंग ऑफिसर ने परिजनों को बताया कि मुठभेड़ में शैतान ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

दिसम्बर 2011 में हुई थी पोस्टिंग
शैतानसिंह की पोस्टिंग कोटा पीआरओ से हुई थी। जबलपुर में ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग उत्तराखंड में दी गई। तीन साल से वह श्रीनगर में पोस्टेड है।

पत्नी को भी गर्व है
देश की रक्षा करते हुए दो आंतकियों को ढेर करने वाले शैतानसिंह की पत्नी रेखा को भी पति पर गर्व है। रेखा बीएसटीसी कर टीचर की तैयारी कर रही है। जब उन्हें यह सूचना मिली कि शैतानसिंह ने दो आंतकियों को मार दिया है तो उन्हें काफी गर्व हुआ। शैतानसिंह की शादी 2014 में रेखा से हुई।

तीन घंटे चला आपॅरेशन
घायल शैतानसिंह का ऑपरेशन सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 1 बजे तक चला। पैर में दो गोलियां लगी थी। ऑपरेशन के बाद शाम करीब चार बजे उसे होश आया तो परिजनों से बातचीत हुई। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।