24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

लोकसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, कोटा-चौमहला मार्ग पर दौड़ी नई मेमू ट्रेन

कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तो अप-डाउन करने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मार्ग पर लंबे समय से लोकल ट्रेन की मांग की जा रही थी।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Feb 14, 2024


कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तो अप-डाउन करने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मार्ग पर लंबे समय से लोकल ट्रेन की मांग की जा रही थी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से रेल प्रशासन ने कोटा-चौमहला-कोटा के बीच नई मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या 06647 व 06648 का संचालन करने का निर्णय लिया और बुधवार को हरी झंडी दिखा कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्पीकर बिरला ने ट्रेन से कोटा से रामगंजमंडी का सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रियों से संवाद किया। अपने बीच स्पीकर बिरला को पाकर लोग खासे खुश नजर आए। लोगों ने रेल यात्रा के दैनिक अनुभव भी स्पीकर से सांझा किए। स्पीकर बिरला को लोगों ने गाडि़यों के शेड्यूल और सुविधाओं के बारे में सुझाव भी दिए। इस दौरान बिरला ने यात्रियों के साथ ट्रेन में ही नाश्ता किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के लिए स्पेशल मेमू गाड़ी संख्या 06606 कोटा-चौमहला संचालित की जाएगी। उद्घाटन मेमू स्पेशल बुधवार सुबह 6 बजे कोटा से प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर चौमहला 9.15 बजे पहुंचेगी। नियमित नई मेमू गाड़ी संख्या 06647 व 06648 कोटा-चौमहला-कोटा नियमित रूप से चलेगी। गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए चौमहला 9.10 बजे पहुंचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 9.20 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12.45 बजे कोटा पहुंचेगी। इस मेमू में कुल 8 कोच होंगे।

यहां ठहरेगी ट्रेन

यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य डकनिया तालाब, दाढदेवी, अलनिया, रावठां रोड, दरा, कवलपुरा, मोड़क, रामगंजमंडी, झालावाड़ रोड, धुवांखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर रुकेगी।