14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता – कोटा के हेमन्त का राजस्थान हाॅकी टीम में चयन

कोटा के हेमन्त का राजस्थान हाॅकी टीम में चयन। खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 9 से।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 07, 2018

Hemant

कोटा.

आठवीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता मणिपुर के इम्फाल में 7 से 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टीम की घोषणा की गई। इसमें कोटा के हॉकी खिलाड़ी हेमन्त चतुर्वेदी का चयन किया गया। हॉकी राजस्थान के महासचिव अरुण सारस्वत ने बताया कि पिछले दिनों अजमेर में आठवीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हॉकी राजस्थान टीम की घोषणा की गई है।

इसमें कप्तान अलवर के चंद्राश शर्मा बनाया गया है। उपकप्तान अजमेर के आकाश जैन होंगे। कुलदीप सिंह शेखावत टीम कोच तथा सुमेर सिंह टीम मैनेजर होंगे। राजस्थान को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पूल जी में रखा गया। वहां उसके मुकाबले हॉकी महाराष्ट्र, दिल्ली व मेजर स्पोट्र्स बोर्ड से होंगे।

Read More: Opium Smuggling: ट्रेनों में एक राज्य से दूसरे राज्य में हो रहा नशे का काला कारोबार

मास्टर्स बैडमिंटन- क्वार्टर व सेमीफइनल मुकाबलों में लगाया दम
कोटा.जिला बैडमिंटन संघ की ओर से चल रही मास्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले हुए। फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाडिय़ों ने दम लगाया। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। सुबह 10.30 बजे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि प्रेम भाटिया होंगे।

Read More: ठग ऑफ कोटा: 200 लोगों को ठग कर बना करोड़पति, जयपुर में खरीदा करोड़ों का बंगला और जमीनें

ऐसे रहे मुकाबले
35 वर्ष आयु वर्ग: एकल मुकाबलों में जावेद खान ने मनोज को 21-17, 21-13, विष्णु शर्मा ने रोहित सेठी को 21-2, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
40 वर्ष आयु वर्ग: संजीव अरोड़ा ने नीरज गुप्ता को 21-17, 11-21, 21-16 से एवं विकास शर्मा ने अमित यादव को 21-18, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
50 वर्ष आयु वर्ग: उमेश अग्रवाल ने विशाल गर्ग को एवं कमल दलाल ने इंद्र कुमार को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला एकल: सविता खंडेलिया ने शीनु चौहान को एवं जतिंदर कोहली ने वीना जैन को पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
45 वर्ष युगल: उमेश एवं हरमीत ने चंद्रेश व केके आनंद को, पीयूष एवं कीर्ति ने संजय एवं अक्षय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Read More: मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में Wild Pig का हुआ शिकार, सरिये से वार कर की हड्डियां चूर-चूर

सम्भाग स्तरीय- खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 9 से
कोटा. राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से राज्य सरकार व राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कोटा की ओर से 9 व 10 जनवरी को दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेल प्रतिभाखोज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित ये प्रतियोगिताएं नयापुरा स्थित जेके पेवेलियन में होंगी।

Read More: डॉक्टर-इंजीनियर बनने का ख्वाब लेकर कोटा आने वाले 1.25 लाख स्टूडेंट्स भगवान भरोसे, 85% Hostel उड़ा रहे गाइड लाइन की धज्जियां

इसमे कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ की टीमें भाग लेंगी। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स, कुश्ती, तीरंदाजी शामिल हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। विजेता टीमें फरवरी माह में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतिभाखोज प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।