19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चालक की लापरवाही ने बुझा दिया घर का इकलोता चिराग

विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोचिंग से घर लौटते समय मिनी बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्र की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Accident

Accident

कोटा . विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोचिंग से घर लौटते समय मिनी बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्र की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

थाने के हैड कांस्टेबल रामप्रताप ने बताया कि तलवंडी निवासी राघव शर्मा (16) पुत्र सच्चिदानंद शर्मा एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह दोपहर में स्कूटी पर कोचिंग से घर जा रहा था। झालावाड़ रोड पर राजीव गांधी की मूर्ति के पास पहुंचा ही था कि अनंतपुरा की तरफ से तेज गति से आई एक मिनी बस में उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गिरकर घायल हो गया। हादसा होते ही कोचिंग छात्र व शिक्षक मौके पर पहुंचे। वे उसे लेकर तलवंडी स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Read More:Fire Fighter Day Special: 25 साल पुरानी दमकलें बुझा रही आग
तीन बहनों में सबसे छोटा
परिजनों ने बताया कि राघव के पिता सच्चिदानंद की भी चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। राघव 3 बहनों में सबसे छोटा व अकेला भाई था। इकलौते बेटे का शव जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

दूसरी और हुई ट्रक चालक व मजदूर की मौत
शहर के दो थाना क्षेत्रों में बुधवार देर रात ट्रक चालक व मजदूर की मौत हो गई। रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में सरोवर टॉकिज के पास ट्रक चालक रामबाबू एन (50) मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश निवासी ट्रक चालक नारियल का ट्रक लेकर आया था। बुधवार शाम को ट्रक खाली करने के बाद वह सरोवर टॉकिज के गेट पर ट्रक खड़ा कर जा रहा था। तभी अचानक चक्कर आने से वह गिर गया। इससे सिर में चोट लगने से उसे साथी उसे एमबीएस लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Big News: चीन ने दिया सबसे बड़ा धोखा, करोड़ों लिए फिर भी अंधेरे में डूबा दिया राजस्थान
पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। इधर, गुमानपुरा थाना क्षेत्र में नई धानमंडी में एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि छावनी रामचंद्रपुरा निवासी गणेश (45) मंडी में मजदूरी करता था। वह रात को मंडी में ही सो गया। सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।