
कोटा। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने एक कोचिंग स्टूडेंट को कुचल दिया। घटना रविवार शाम की है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का निवासी अर्चित (17) पिता संजय कुमार के साथ बाजार जा रहा था।
अर्चित सड़क के किनारे बाइक के पास खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार बस आई और अर्चित को टक्कर मार दी। धमाके की आवाज सुनकर पिता दौड़कर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से अर्चित को अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई साबूलाल के मुताबिक, हादसे में अर्चित को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: कार और बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत
पुलिस ने बताया कि अर्चित 12वीं कक्षा का छात्र था और जेईई के लिए तैयारी कर रहा था। अर्चित के पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं और उनका परिवार यहां रिश्तेदार के पास रह रहा था।
Updated on:
03 Feb 2025 07:25 pm
Published on:
03 Feb 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
