
कोटा .
देश में शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोटा में देशभर से मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि शहर में 'फेसिलिटी सेन्टर' बनाया जाएगा। इसमें कोचिंग विद्यार्थियों को सभी सामान्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी ने स्टूडेंट फेसिलिटी सेन्टर के प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी है। इसके लिए नगर विकास न्यास को जमीन चिह्नित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
शहर में 12 बडे कोचिंग इंस्टीट्यूट व 24 छोटे संस्थान हैं जिसमे लगभग 1.40 लाख विद्यार्थी है जिसमें से 90 हजार छात्र व 50 हजार छात्राएं है।
न्यास टीम ने राजीव गांधी नगर, इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड तथा कॉमर्स कॉलेज की जमीन फेसिलिटी सेन्टर के लिए देखी है। तीन-चार जगह देखकर जमीन का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी कम्पनी को दिया जाएगा। केन्द्र के लिए प्रोजेक्ट में छह करोड़ का बजट रखा गया है। हाल में हुई कम्पनी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई।
इस जमीन पर फोकस
कॉमर्स कॉलेज के पीछे की जमीन स्टूडेंट फेसिलिटी सेन्टर के लिए सबसे उपयुक्त मानी जा रही है। यह जगह केन्द्र में है और सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित। ज्यादातर हॉस्टल इसी क्षेत्र में हैं। कोचिंग छात्राएं भी यहां आसानी से आ-जा सकती हैं। पिछले दिनों सरकार ने भी कोटा में स्टूडेंट फेसिलिटी सेन्टर खोलने की जरूरत बताते हुए जिला कलक्टर को कोचिंग समूहों से चर्चा को कहा था।
यह सुविधा होगी
फेसिलिटी सेन्टर में स्मार्ट लाइब्रेरी, खेलकूद सुविधा, गीत-संगीत के लिए केन्द्र, टी-लॉज, ग्रुप चर्चा के लिए ओपन स्पेस आदि की सुविधा रहेगी।
विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा का कहना है कि कोचिंग विद्यार्थियों के लिए फेसिलिटी सेन्टर बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। विधानसभा में भी
सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।
न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता का कहना है कि स्टूडेंट फेसिलिटी सेन्टर के लिए शीघ्र जगह चिह्नित कर ली जाएगी। यह केन्द्र जल्द शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
Published on:
27 Dec 2017 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
