20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईआर 15,538 पर छात्र को मिली आईआईटी, 7,76, 488 रैंक पर छात्रा को मिली एनआईटी

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों की 54 हजार से ज्यादा सीटाें के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। जोसा काउन्सलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 8 लाख 47 हजार 546 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मेकेनिकल ब्रांच आवंटित मिली है। जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 15 हजार 538 रही, जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है।    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 09, 2022

एआईआर 15,538 पर छात्र को मिली आईआईटी, 7,76, 488 रैंक पर छात्रा को मिली एनआईटी

एआईआर 15,538 पर छात्र को मिली आईआईटी, 7,76, 488 रैंक पर छात्रा को मिली एनआईटी

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों की 54 हजार से ज्यादा सीटाें के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। जोसा काउन्सलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 8 लाख 47 हजार 546 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मेकेनिकल ब्रांच आवंटित मिली है। जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 15 हजार 538 रही, जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है। दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 7 लाख 76 हजार 488 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मेकेनिकल ब्रांच मिली है। साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 23 हजार 940 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/the-youth-city-ran-in-the-marathon-chiranjeevi-scheme-won-the-prize-7811741/

ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा

चौथे राउण्ड की सीट आवंटन के बाद जिन विद्यार्थियों को पहली बार किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा। उन्हें 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा। स्टूडेंट्स को अपलोड किए गए दस्तावेजों में जोसा द्वारा कमी पाई जाने पर आयी क़्वेरी आने पर 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रेस्पोंस करना आवश्यक है, अन्यथा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/reward-for-giving-information-about-the-accused-of-molestation-7811172/

एनआईटी ट्रिपलआईटी सीट विड्राअल से पहले रखे ये ध्यान
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा के छठे राउण्ड सीट आवंटन होने के पश्चात भी वे विद्यार्थी जो अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी कॉलेज से संतुष्ट नहीं होंगे एवं सीट छोड़कर सीट असेप्टेंस फीस विड्राअल करवाना चाहते हैं, ऐसे विद्यार्थी 18अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस विड्राअल करवा सकते हैं। इन विद्यार्थियों को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर विड्राअल करने का कारण बताकर विड्राअल करवाना होगा। जोसा द्वारा 6 हज़ार शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। विद्यार्थियों के पास सीट विड्राअल करवाने का अंतिम अवसर है इसके बाद कोई सीट एवं फीस विड्राअल नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए होने वाली सीएसईबी काउंसलिंग की पात्रता की पूर्ण जानकारी स्टूडेंट्स को इंतज़ार है, पात्रता की पूर्ण जानकारी मिलने पर ही स्टूडेंट्स अपनी रैंक के अनुसार उपर्युक्त कॉलेज सीट पाने के लिए सीएसईबी काउंसलिंग के लिए जोसा काउन्सलिंग की आवंटित सीट विड्राअल करवाकर या उसे रोककरआगे की काउंसलिंग में जाये इसका निर्णय ले सकेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है की वे आगे की सीएसईबी काउंसलिंग के नियमो के जारी होने का इन्तजार करे और उसी के अनुरूप आगे के निर्णय लेवे ताकि उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट से उत्तम कॉलेज विलकप उन्हें मिल सके।