कोटा. छात्रसंघ चुनाव रद्द को लेकर कोटा में भी छात्र नेताओं में रोष है। फैसले के विरोध में छात्र नेता सोमवार को सड़क पर उतरे है। गवर्मेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया व छात्र नेता कवर सिंह चौधरी ने खून से पत्र लिखकर छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग उठाई। सहायक निदेशक रघुराज सिंह परिहार को ज्ञापन देने जाते समय पुलिसकर्मी ने छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सामरिया को पकड़कर खींच लिया। उसके बाद पुलिस व छात्र नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई।सामरिया ने कहा कि लिंगदोह कमेटी के बहाने राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने पर रोक लगाई है। छात्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्रनेता कवर सिंह चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार है।