
कोटा. कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो कोचिंग संस्थानों से लेकर प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय हैं। छात्र-छात्राओं की मन की बातें जानने व शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस ने इसी साल स्टूडेंट सेल का गठन किया था। इसके दायरे को बढ़ाते हुए अब स्टूडेंट पुलिस थाना खोलने की योजना है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि कोचिंग छात्रों की परेशानी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 24 जून को स्टूडेंट सेल का गठन किया था। स्टूडेंट सेल में छात्र-छात्राओं ने अपनी छोटी से लेकर बढ़ी शिकायतें दर्ज कराईं और करवा रहे हैं, जिनका निस्तारण किया जा रहा है। इसी दायरे को बढ़ाते हुए अब शहर में स्टूडेंट पुलिस थाना खोलने की कवायद शुरू की है। इसका प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को दिया था। वहां से लिखित में इसका प्रस्ताव भेजने को कहा गया। एक-दो दिन में प्रस्ताव भिजवा दिया जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
स्टूडेंट यहां करें शिकायत
- स्टूडेंट हेल्पलाइन : 9530442778
- स्टूडेंट सेल प्रभारी : 9414880100
- पुलिस हेल्पलाइन : 9649494989
Published on:
28 Aug 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
