20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

KOTA: स्टूडेंट्स की बढ़ रही कोचिंग पर निर्भरता होगी कम, शिक्षा मंत्रालय ने किया कमेटी का गठन, केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी

Coaching Student: पिछले दिनों स्कूलों में डमी कल्चर का दौर बढ़ा है। छात्रों का मानना है कि कोचिंग की तैयारी से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुआ जा सकता है।

कोटा

Akshita Deora

Jun 20, 2025

कोचिंग स्टूडेंट फाइल फोटो: पत्रिका

Education News: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यार्थियों की कोचिंग पर निर्भरता को कम करने तथा कोचिंग से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए 9 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सरकार को सुझाव देगी कि कैसे मौजूदा शिक्षण व्यवस्था में बदलाव किया जाए कि स्टूडेंट की कोचिंग पर निर्भरता कम हो।

इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है। कमेटी के अध्यक्ष उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी होंगे। सीबीएसई के अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव, आइआइटी मद्रास, आइआइटी कानपुर, एनआइटी त्रिची, एनसीइआरटी के प्रतिनिधि, एक सदस्य केंद्रीय विद्यालय से स्कूल के प्रिंसिपल, एक-एक सदस्य नवोदय विद्यालय व निजी विद्यालय से कमेटी में होगा। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव भी कमेटी में शामिल होंगे। पिछले दिनों स्कूलों में डमी कल्चर का दौर बढ़ा है। छात्रों का मानना है कि कोचिंग की तैयारी से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुआ जा सकता है।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कमेटी स्कूली शिक्षा की उन खामियों का अध्ययन करेगी, जिसके तहत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कोचिंग संस्थानों पर निर्भर होना पड़ता है। कमेटी स्कूली शिक्षा में रट्टा मारने की प्रवृत्ति को खत्म करने तथा तर्क-आधारित, विश्लेषणात्मक एवं रुचिकर बनाने के लिए आवश्यक नवाचारों पर भी विचार करेगी। कमेटी की ओर से ’डमी स्कूल कल्चर’ के बढ़ते प्रभाव के कारणों का भी अध्ययन किया जाएगा और इस समस्या के समाधानों पर भी विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Good News: इस सब्जेक्ट में PHD करने पर मिलेंगे 40 हजार, 31 जनवरी तक होंगे आवेदन, जानें Full Details