
Students make colorful rangoli for save life and environment
कोटा . जीवन अनमोल है और इसे अनमोल चीजों द्वारा ही बचाया जा सकता है। जल, वायु, अग्नि, वृक्ष, रक्त, नेत्रदान, देहदान सहित कई तरह से जीवन को बचाया जा सकता है। लोगों के जीवन में रंग भरा रहे इस उद्देश्य से मन के भावों को बच्चों ने रंगोली में उतारा। शाइन इंडिया फाउंडेशन व अनुराधा फाउंडेशन की ओर से किशोर सागर तालाब की पाल पर रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 40 स्कूलों के 100 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने एक से बढकर एक रंगोली बनाई और जीवन और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
जल, पृथ्वी, वायु बचेगी तो जीवन बचेगा
प्रतियोगिता संयोजक कुणाल अरोरा व अंजना विजय ने बताया कि रंगोली के माध्यम से बच्चों ने जहां जल को बचाने के लिए कई रंगोलियां बनाईं। वहीं वृक्षों व पृथ्वी को बचाने के लिए भी मन के उद्गार रंगोली के उतारे। बच्चों ने साइकिल चलाने, सीएनजी गैस का इस्तेमाल करने, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, स्वच्छ भारत मिशन, जीव जंतुओं को बचाने को लेकर भी रंगोली बनाई। आयोजकों ने प्रतिभागी बच्चों की हौसला अफजाई की।
ये रहे विजेता
डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम एंजिल टेकवानी, द्वितीय पायल, तनु व पारुल व तृतीय जेसिका गर्ग व नंदनी खंडेलवाल रही। ग्रुप बी में प्रथम दिव्या राजावत, प्रियांशी शर्मा, प्रशनिका, द्वितीय राधिका शर्मा, अंशिका जैन व तृतीय किरण वैष्णव, भारती मेघवाल व रोशन वर्मा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरडी शर्मा व विशिष्ठ अतिथि दिवा मिस इंडिया अर्चना शर्मा, इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी पंकज चौधरी रहे। इस अवसर पर अनुराग मलिक, नितिन गौतम, हेमंत शर्मा, मनीष व नीलम खूबचंदानी उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jan 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
