
Suicide Note Viral on Social Media
बारां जिले के देवरी कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, सोशल मीडिया पर कस्बे के एक युवक का सुसाइड नोट वायरल होने लगा। सुसाइड नोट लिखने वाले युवक ने 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद लोगों ने सुसाइट नोट वायरल करने वाले युवक की लाश तलाशी। जो बड़ी मुश्किल के बाद कस्बे के बाहर खेतों में एक पेड़ पर लटकी हुई मिली।
बारां जिले के देवरी कस्बे में शुक्रवार रात एक युवक ने खेत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मैसेज वायरल होते ही देवरी कस्बे में हडकंप मच गया और लोग पीडित युवक की तलाश में जुट गए। इस बीच बीलखेडा माळ रोड पर युवक ने खेत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कस्बाथाना थानाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए और मौके पर पहुंचकर शव को लोगों की मदद से नीचे उतरवाया।
दो लोगों पर पैसे हड़पने का आरोप
देवरी कस्बा निवासी युवक कालीचरण मेहता (42) ने मरने से पूर्व मां काली कंस्ट्रक्शन कम्पनी देवरी के लेटर हेड पर लिखे सुसाइड नोट में दो लोगों पर रूपए हड़प लेने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा कि उसने इन लोगों से निर्माण कार्य का पेटी कान्ट्रेक्ट लिया था। काम पूरा होने के बावजूद उसे इन लोगों ने रूपए का भुगतान नहीं किया। आरोपियों में एक देवरी निवासी तथा दूसरा कोटा निवासी है। दोनों पर लगभग 24 लाख रूपए की राशि हड़पने का आरोप है।
बच्चों को पैसे देनी लगाई गुहार
मेहता ने देनदारी बढऩे और पैसा नहीं मिलने पर आत्महत्या की बात लिखी है। मेहता ने सुसाइड नोट में पुलिस से इन लोगों से राशि वसूल कर अपनी पत्नी व बच्चे को दिलाने की गुजारिश की है। सुसाइड नोट में जिला कलक्टर, एसपी, एसडीएम तथा थानाधिकारी से न्याय की गुहार की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग स्तब्ध रह गए।
Published on:
04 Nov 2017 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
