श्रीकरनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के विरोध और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान बंद रहा। जयपुर समेत प्रदेशभर में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन किए गए। जगह-जगह हाइवे जाम कर दिए गए हैं। भीलवाड़ा में ट्रेनें रोक दी गई। कोटा शहर में बाजार बंद रखे गए। करणी सेना के समर्थकों ने शहर में घूमकर बाजार बंद करवाए। कलक्ट्री पर धरना दिया। पुलिस प्रशासन भी हाईअलर्ट पर रहा। कानून व्यवस्था को मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। उधर राज्यपाल ने भी आला अधिकारियों की बैठक ली और हत्याकांड पर चिंता जाहिर करते हुए कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए।
कोटा में समस्त राजपूत समाज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान के तत्वावधान में गोगामेडी की हत्या के विरोध में 11 बजे सर्किट हाउस के सामने प्रदर्शनकिया गया। कोटा शहर में जुलूस के रूप बजरंग नगर, कोटडी छावनी गुमान पुरा घोड़ेवाले बाबा से सीएडी सर्किल जवाहर नगर, तलवंडी से अन्तपुरा के रास्ते दुकाने बंद करवाई एवं विरोध प्रदर्शन किया।
क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह राठौड़, कोटा डेयरी के चेयरमैन चैन सिंह राठौड़,भंवर सिंह की घाटी पदम सिंह राजावत,गोविंद सिंह हाडा, तेजवीर सिकरवार जोधराज सिंह हाडा, रघुराज सिंह सोलंकी, चंदन सिंह हाडा, रश्मि राठौड़, मीरा झाला, हेमलता गहलोत ने भी धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि यदि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह सोलंकी ने कहा कि हत्यारों का एनाउंटर किया जाना चाहिए। सर्वसमाज हत्याकांड से आंदोलित है। हत्याकांड के पीछे कौन लोग है, उनका भी खुलासा होना चाहिए। अर्जुन गौड़ व हिम्मतसिंह के नेतृत्व में भी समाज के युवाओं ने प्रदर्शन किया।
ट्रेन रोकी
भीलवाड़ा भीलवाड़ा जयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में सुबह से ही भीलवाड़ा में प्रदर्शन चल रहा था इस दौरान रेलवे फाटक से निकल गई ट्रेन को समर्थकों ने रोक दिया लगभग 20 मिनट ट्रेन को रोक के रखा समझा इसके बाद ट्रेन को आगे जाने दिया।
हाइवे जाम
धौलपुर में आगरा – मुंबई एनएच 44 हाइवे किया जाम कर दिया गया। हाइवे पर एकत्रित होकर युवाओं ने प्रदर्शन किया।
बंद रहे कस्बे
पाली . राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजपूत करणी सेना व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पाली की ओर से बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। पाली, जालोर व सिरोही जिलों में राजपूत समाज के साथ अन्य समाजों व संगठनों के लोगों ने बंद का आह्वान किया था। जिसके तहत तीनों जिला मुख्यालय के साथ सभी कस्बों के साथ गांवों में भी बंद सफल रहा। जिला मुख्यालयों पर कलक्ट्रेट व मुख्य चौराहों पर प्रदर्शन कर हत्या का विरोध करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गई। जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर भी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आग्रह किया गया। कई जगह पर टायर जलाकर भी विरोध किया गया।