कोटा. ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से रेल प्रशासन की ओर से वाया कोटा होकर गांधीधाम से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक ट्रेन गाड़ी संख्या 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 20 कोच होंगे। यह ट्रेन 12 अप्रेल से 1 जुलाई 2019 की अवधि में दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09451 साप्ताहिक विषेष ट्रेन 12 अप्रेल से 28 जून की अवधि में गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार शाम 5.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शनिवार को सुबह 8.35 बजे भवानीमंडी, 10 बजे कोटा, 11.15 बजे सवाईमाधोपुर, दोपहर 12.20 बजे गंगापुरसिटी, 1.18 बजे हिण्डौनसिटी, 1.56 बजे बयाना, 2.27 बजे भरतपुर होते हुए तीसरे दिन यानी रविवार शाम 6 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
Read More: व्यापारियों के 40 करोड़ लेकर भागा आढ़त व्यापारी गिरफ्तार, थाने के बाहर लगी लोगों की भीड़
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09452 साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी 15 अप्रेल से 1 जुलाई 2019 की अवधि में भागलपुर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे भरतपुर, 11.27 बजे बयाना, 11.54 बजे हिण्डौनसिटी, 12.45 बजे गंगापुरसिटी, 1.45 बजे सवाईमाधोपुर, दोपहर 3.20 बजे कोटा, शाम 4.47 बजे भवानीमण्डी से प्रस्थान करके तीसरे दिन यानी बुधवार को सुबह 8.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बतया कि इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, द्वितीय श्रेणी सामान्य के 4 कोच सहित गार्ड-कम-ब्रेकवान के 2 कोच होंगे। मार्ग में दोनों तरफ यह ट्रेन सुल्तानगंज, मूंगेर, साहिबपुर जंक्शन, बेगूंसराय, बरोनी जंक्शन, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरियासदर, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, फ र्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा, अचनेरा, भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, रतलाम, दाहोद, नाडियाद, अहमदाबाद, धारागोधरा, भचाउ स्टेशनों पर ठहरेगी।
दयोदय एक्सप्रेस में एक कोच बढ़ाया
अजमेर से वाया कोटा होकर जबलपुर के बीच चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस में रेल प्रशासन ने स्लीपर श्रेणी के एक स्थाई कोच में इजाफा किया है। इस ट्रेन में यात्रीभार अधिक रहने के कारण ऐसा किया गया है। इसी तरह जोन में अन्य ट्रेनों में भी एक-एक अस्थाई कोच बढ़ाए गए हैं।