
कोटा. जयपुर डिस्कॉम में कार्मिक के लेट आने पर जोनल चीफ इंजीनियर के कारण बताओ नोटिस के अजीब जवाब के मामले में मंगलवार शाम ऑडिट ब्रांच, कॉमर्शियल असिस्टेंट अजित सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने आदेश जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात करते हुए सिंह को कोटा ऑफिस से हटाकर करौली मुख्यालय में ड्यूटी देने के आदेश जारी किए है। कार्मिक अजीत ने जेवीवीएनएल के एमडी को पत्र लिखा है कि मुझे बिना कारण निलंबित कर दिया। मेरी दिव्यांगता को देखते हुए विनती है कि इस केस की जांच करें। यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जाऊंगा।
गौरतलब है कि जोनल चीफ इंजीनियर जीएस बैरवा ने 14 जुलाई को औचक निरीक्षण में कॉमर्शियल असिस्टेंट अजित सिंह अनुपिस्थत मिले थे। इस पर उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस के जवाब में अजित सिंह ने जवाब में लिखा था कि 'आप स्वयं कभी भी समय पर नहीं आते हैं, इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं।' कर्मचारी का जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।
मुझे न्याय मिले
कार्मिक अजीत ने जेवीवीएनएल के एमडी को पत्र लिखा है कि मैं हर जगह सेवा देने में असमर्थ हूं। आपने मुझे बिना कारण निलंबित कर दिया। मेरा मुख्यालय करौली कर दिया। यह मेरे लिए दूर पड़ेगा। मेरी दिव्यांगता को देखते हुए मुझे किसी सहयोगी की जरूरत पड़ेगी। मेरी विनती है कि इस केस की जांच करें। जांच नहीं हो जाती तब तक मैं अपने गृह क्षेत्र में ही रहना चाहता हूं, नहीं तो मैं रिजाइन देने के लिए बाध्य हो जाऊंगा। यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जाऊंगा।
Published on:
18 Jul 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
